आर्थिक संकट: हिमाचल में बढ़ेगी MLAs की सैलरी? संशोधन विधेयक पेश…अभी 15000 फोन भत्ते सहित मिलता है 2.10 लाख रुपये वेतन

by
एएम नाथ । शिमला : . हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट के बीच माननीयों की सैलरी और भत्तों में इजाफा हो सकता है. शिमला में विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सरकार संशोधन विधेयक पेश करने जा रही है. यदि यह संशोधन विधेयक सत्र में पारित होता है तो विधायकों की सैलरी में इजाफा होगा। अहम बात है कि सरकार ने संशोधन विधेयक पेश कर दिया है और अब सदन की कार्यवाही लंच के लिए रोकी गई है और लंच के बाद इस विधेयक पर बहस होगी।
जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र के अंतिम दिन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अधिनियम 1971 पेश किया गया है, इसमें सुक्खू सरकार संशोधन करेगी और ऐसे में विधायकों की सैलरी बढ़ेगी.गौरतलब है कि 2016 में इससे पहले विधायकों की सैलरी कांग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार में बढ़ाई गई थी।
विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में सूबे में विधायकों की 55 हजार रुपये बैसिक सैलरी है और इसके अलावा भत्तों भी दिए जाते हैं, जिन्हें मिलकार हर माह एक विधायक को 2 लाख 10 हजार रुपये सैलरी मिलती है।
विधायकों को प्रतिपूरक भत्ता यानी कंपनसेट्री अलाउंस 5 हजार रुपये प्रतिमाह, विधानसभा क्षेत्र भत्ता 90 हजार रुपये, टेलिफोन भत्ता 15 हजार रुपये, कार्यालय भत्ता 30 हजार और डाटा ऑपरेटर भत्ता के लिए 15 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा, विधानसभा सत्र में बैठक के लिए प्रति बैठक 1800 रुपये रोजाना अलग से विधायकों के खाते में जाते है. अभी मौजूदा सत्र में 15 मीटिंग हुई हैं और उसके हिसाब से इस बार की सैलरी में विधायकों को 27 हजार रुपये के करीब अतिरिक्त पैसा मिलेगा. विधायकों को ट्रैवलिंग अलाउंस, फ्री ट्रेवल फैसिलिटी, आवासीय सुविधा समेत कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं।
केंद्र ने सांसदों की भी बढ़ाई है सैलरी
अहम बात है कि बीते चार रोज पहले भी मोदी सरकार ने सांसदों के वेतन और भत्तों में इजाफा किया था. इसकी आधिकारिक सूचना जारी की गई थी, जो कि 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी रहेगी. अधिसूचना के अनुसार, सांसदों को अब 1,24,000 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. इससे पहले, उन्हें 1 लाख रुपये मिलते थे और ऐसे में करीब 24 फीसदी का इजापा केंद्र सरकार ने किया था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नीरज सन्याल ने गजल गायन मुकाबले में पहला स्थान किया प्राप्त

दसूहा : जिला होशियारपुर के दसूहा के अंतर्गत पड़ते कस्बे दातारपुर के नीरज सन्याल ने यूनिवर्सिटी इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल 2022 में गजल गायन मुकाबले में पहला स्थान प्राप्त किया। Share     
article-image
हिमाचल प्रदेश

फोस्टर केयर योजना के तहत 193 बच्चों पर 44 लाख 88 हजार रुपए खर्च – डीसी राघव शर्मा

फोस्टर केयर योजना के तहत 193 बच्चों पर 44 लाख 88 हजार रुपए खर्च – उपायुक् ऊना, 5 जनवरी – जिला मुख्यालय ऊना में बाल कल्याण व संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एफआईआर सीएम ऑफिस की शह पर हुई : राजेंद्र राणा का सरकार पर बड़ा हमला बदले की गंदी राजनीति

एएम नाथ । हमीरपुर।  पूर्व विधायक राजिंदर राणा ने उनके बेटे और पत्नी के खिलाफ सिरमौर जिले के पच्छाद में दर्ज की गई एफआईआर बदले की गंदी राजनीति का हिस्सा बताया है। मीडिया से...
Translate »
error: Content is protected !!