इमरजेंसी’ की पहले दिन की कमाई देख कंगना कहेंगी – 5 करोड़ की भी ओपनिंग नहीं ले पाई

by
कंगना रनौत की सालों से अटकी फिल्म इमरजेंसी’ फाइनली 17 जनवरी को देशभर में रिलीज़ हुई। पंजाब के कुछ हिस्सों में इसे रिलीज़ नहीं होने दिया गया मगर ऑल ओवर इंडिया में फिल्म के करीब 2500 शोज़ चलाए गए।  इसके बावजूद कंगना की ये फिल्म उनके करियर की तीसरी सबसे कम ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. जिस हिसाब से पिक्चर का हाइप बना था, इसे लेकर चारों तरफ चर्चा थी उस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन बहुत ज़्यादा कम रहा।  पिक्चर 5 करोड़ की भी ओपनिंग नहीं ले पाई।
                    ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन देशभर से सिर्फ 2.4 करोड़ रुपये कमाए हैं. करीना की पिछली फिल्मों ‘धाकड़’, ‘थलाइवी’ और ‘तेजस’ के बाद ‘इमरजेंसी’ उनके करियर की सबसे कम ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. 2023 में आई उनकी फिल्म ‘तेजस’ की बात करें तो इसने पहले दिन 1.2 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. वहीं साल 2022 में आई ‘धाकड़’ ने पहले दिन 55 लाख रुपये कमाए थे. 2021 में आई ‘थलाइवी’ ने तो मात्र 32 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी।
                    कंगना का पिछला कुछ साल करियर के हिसाब से ठीक नहीं रहा है. उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. ‘इमरजेंसी’ के साथ भी कुछ ऐसा ही दिखता नज़र आ रहा है. पिक्चर का वर्ड ऑफ माउथ कुछ खास नहीं है. देश के एक हिस्से में इसे बैन करने की मांग चल रही है. ऐसे में वीकेंड पर भी इसका बहुत ज़्यादा कलेक्शन करना संभव नहीं दिख रहा है।  वैसे कंगना खुद इस फिल्म को लेकर बयान दे चुकी हैं, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘इमरजेंसी’ बनाकर गलती कर दी. इस फिल्म को रिलीज़ करवाने के लिए उन्हें इतने पापड़ बेलने पड़े कि अब वो आगे कभी कोई पॉलिटिकल फिल्म बनाने के बारे में नहीं सोचेंगी।
‘इमरजेंसी’ को कंगना ने डायरेक्ट भी किया है और प्रोड्यूस भी :  फिल्म में इंदिरा गांधी का लीड रोल भी कंगना ने खुद ही निभाया है. वैसे कंगना के करियर की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन भी किए हैं. जैसे ‘कृष 3’. इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 231.79 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि इसे खालिस कंगना की फिल्म कहना सही नहीं होगा. ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म के चलने का एक बड़ा कारण थें. मगर ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’, ‘क्वीन’ जैसी फिल्में कंगना की कही जा सकती हैं. जिनका कलेक्शन भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रहा।
बाकी अब देखना होगा कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म वीकेंड पर कैसा करती है. हमने इस फिल्म का रिव्यू भी किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में साहिबजादों की शहादत पर वीर बाल दिवस मनाया

गढ़शंकर, 26 दिसम्बर:  सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में श्री दिलदार सिंह मुख्याध्यापक और श्रीमती परविंदर कौर के नेतृत्व में छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए “वीर बाल दिवस” ​​मनाया गया। इसमें...
article-image
हिमाचल प्रदेश

होशियार सिंह के इस्तीफा देने से आए देहरा वासियों के अच्छे दिन : कमलेश

हर साल मिलने वाली विधायक और ऐच्छिक निधि कहां लगाई भाजपा के उपचुनाव थोपने के कारण लोगों के काम रुके एएम नाथ। देहरा : कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक...
article-image
पंजाब

फरार : 6000 करोड़ रुपये के नशा तस्करी के केस में बर्खास्त एआईजी राज जीत सिंह

चंडीगढ़ : 6000 करोड़ रुपये के नशा तस्करी के केस में बर्खास्त एआईजी राज जीत सिंह फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में एसटीएफ ने मंगलवार शाम राज जीत के मोहाली सेक्टर 69 स्थित...
Translate »
error: Content is protected !!