इमरजेंसी’ की पहले दिन की कमाई देख कंगना कहेंगी – 5 करोड़ की भी ओपनिंग नहीं ले पाई

by
कंगना रनौत की सालों से अटकी फिल्म इमरजेंसी’ फाइनली 17 जनवरी को देशभर में रिलीज़ हुई। पंजाब के कुछ हिस्सों में इसे रिलीज़ नहीं होने दिया गया मगर ऑल ओवर इंडिया में फिल्म के करीब 2500 शोज़ चलाए गए।  इसके बावजूद कंगना की ये फिल्म उनके करियर की तीसरी सबसे कम ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. जिस हिसाब से पिक्चर का हाइप बना था, इसे लेकर चारों तरफ चर्चा थी उस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन बहुत ज़्यादा कम रहा।  पिक्चर 5 करोड़ की भी ओपनिंग नहीं ले पाई।
                    ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन देशभर से सिर्फ 2.4 करोड़ रुपये कमाए हैं. करीना की पिछली फिल्मों ‘धाकड़’, ‘थलाइवी’ और ‘तेजस’ के बाद ‘इमरजेंसी’ उनके करियर की सबसे कम ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. 2023 में आई उनकी फिल्म ‘तेजस’ की बात करें तो इसने पहले दिन 1.2 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. वहीं साल 2022 में आई ‘धाकड़’ ने पहले दिन 55 लाख रुपये कमाए थे. 2021 में आई ‘थलाइवी’ ने तो मात्र 32 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी।
                    कंगना का पिछला कुछ साल करियर के हिसाब से ठीक नहीं रहा है. उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. ‘इमरजेंसी’ के साथ भी कुछ ऐसा ही दिखता नज़र आ रहा है. पिक्चर का वर्ड ऑफ माउथ कुछ खास नहीं है. देश के एक हिस्से में इसे बैन करने की मांग चल रही है. ऐसे में वीकेंड पर भी इसका बहुत ज़्यादा कलेक्शन करना संभव नहीं दिख रहा है।  वैसे कंगना खुद इस फिल्म को लेकर बयान दे चुकी हैं, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘इमरजेंसी’ बनाकर गलती कर दी. इस फिल्म को रिलीज़ करवाने के लिए उन्हें इतने पापड़ बेलने पड़े कि अब वो आगे कभी कोई पॉलिटिकल फिल्म बनाने के बारे में नहीं सोचेंगी।
‘इमरजेंसी’ को कंगना ने डायरेक्ट भी किया है और प्रोड्यूस भी :  फिल्म में इंदिरा गांधी का लीड रोल भी कंगना ने खुद ही निभाया है. वैसे कंगना के करियर की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन भी किए हैं. जैसे ‘कृष 3’. इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 231.79 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि इसे खालिस कंगना की फिल्म कहना सही नहीं होगा. ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म के चलने का एक बड़ा कारण थें. मगर ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’, ‘क्वीन’ जैसी फिल्में कंगना की कही जा सकती हैं. जिनका कलेक्शन भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रहा।
बाकी अब देखना होगा कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म वीकेंड पर कैसा करती है. हमने इस फिल्म का रिव्यू भी किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ये खबर आपको चौंका देगी – NEET UG परीक्षा में रैंक 1 लाने वाले ने क्यों की फांसी लगाकर आत्महत्या

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। देशभर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG में AIR-1 रैंक हासिल करने वाले नवदीप सिंह ने आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय...
article-image
पंजाब

सचदेवा स्टॉक्स होशियारपुर साइक्लोथॉन सीजन-7 सफलतापूर्वक संपन्न

400 साइकिल सवारों ने लिया हिस्सा, नशे के खिलाफ खड़े होने का दिया संदेश लोकसभा सदस्य डॉ. चब्बेवाल, डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी ने दी हरी झंडी होशियारपुर/दलजीत अजनोहा फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा आयोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सहायक लोक संपर्क अधिकारी मदन गोपाल सेवानिवृत : DPRO शिमला सिंपल सकलानी ने कहा बताया कि APRO मदन गोपाल ने अपना दायित्व सच्चाई, ईमानदारी और पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निभाया

शिमला, 31 जुलाई – जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय शिमला से आज सहायक लोक संपर्क अधिकारी मदन गोपाल लगभग 33 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए। जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला सिंपल सकलानी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एडीसी ने बैंको को निर्धारित लक्ष्यों तथा नीतियों का पालन करने के दिए निर्देश : जिला में बैंको ने जून तक वितरित किए 570.49 करोड़ रूपये के ऋण

ऊना: 23 सितंबर: जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक आज बचत भवन ऊना में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते...
Translate »
error: Content is protected !!