ई-मेल से जान मारने की धमकी, लॉरेंस का नाम अपने भाषणों में लेना बंद कर दे : बलकौर सिंह ने कहा कि वह क्या गलत कर रहे हैं, क्या उन्हे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए?

by

मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर ई-मेल से जान मारने की धमकी मिली है। उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है। इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है। बलकौर सिंह ने रविवार को बताया कि राजस्थान से फिर धमकी भरी ई-मेल आई है। इसमें लिखा है कि लॉरेंस का नाम अपने भाषणों में लेना बंद कर दे, अन्यथा जल्द मार दिया जाएगा। इससे पहले भी इस तरह की धमकियां बलकौर सिंह को इंस्टाग्राम आदि पर मिलती रही हैं।
पहले दी गई धमकी में कहा गया था कि उसे 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा। बलकौर सिंह ने कहा कि वह क्या गलत कर रहे हैं? क्या उन्हे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए? उन्होंने कहा कि उन्हें 18, 24 और 27 फरवरी को धमकी दी गई और कहा कि 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा वापस ले और वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। सात मार्च को बलकौर सिंह ने पंजाब विधानसभा के बाहर धरना दिया था और अपने बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि विगत 10 महीने में वह कई बार पुलिस और प्रशासन से मिले। हर बार आश्वासन दिया गया। कुछ भी उनके पक्ष में नहीं है। बेटे के हत्याकांड पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है। गैंगस्टर कौन हैं? जो पैसे लेकर गोली मारते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि गोल्डी बराड़ के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है? उन्होंने कहा कि सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए। गैंगस्टर कौन हैं?
लॉरेंस के जेल से इंटरव्यू के बाद बरसी पर बरसे थे :
सिद्धू मूसेवाला की 19 मार्च को पहली बरसी के मौके पर बलकौर सिंह गैंगस्टर लॉरेंस समेत पंजाब सरकार पर खूब बरसे थे। बलकौर सिंह का कहना था कि गैंगस्टर जेल से मोबाइल चला इंटरव्यू दे रहा है और पंजाब में इंटरनेट बंद किया हुआ है, ताकि सिद्धू की बरसी पर उसके समर्थक न जुट सके। बलकौर सिंह ने बरसी वाले दिन कुछ लोगों के नाम भी सार्वजनिक किए थे, जिनमें कुछ राजनीतिक, गायक और म्यूजिक कंपनियों के लोग शामिल थे। जिनसे सिद्धू की जान को खतरा था। बरसी वाले दिन माता चरण कौर ने भी कहा था कि वह गुलाम देश में रह रहे हैं।
मूसेवाला की हत्या पिछले साल 29 मई शाम को हुई थी:
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई रविवार शाम साढ़े 5 बजे मानसा के गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला पर करीब 40 राउंड फायरिंग की गई थी। मूसेवाला के शरीर पर 19 जख्म मिले थे। इनमें 7 गोलियां सीधी मूसेवाला को लगी थीं। गोली लगने के 15 मिनट के भीतर मूसेवाला की मौत हो गई थी। बोलेरो और कोरोला गाड़ी से पीछा कर थार जीप से जा रहे मूसेवाला का कत्ल किया गया था। उस वक्त मूसेवाला के साथ गनमैन नहीं थे। गैंगस्टर लॉरेंस ने दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ ने करवाई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डीसी होशियारपुर ने उठाया पुल निर्माण का मामला – 302 सड़कें एफसीए के कारण वन विभाग के पास लंबित : सड़कों के किनारे लगाए 51016 मीटर क्रैश बैरियर

एएम नाथ। शिमला :  प्रदेश में 302 सड़कें एफसीए के कारण वन विभाग के पास लंबित हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी विधायक रणधीर शर्मा की ओर से पूछे प्रश्न के...
article-image
पंजाब

स्वतंत्रता दिवस से पहले दो पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

फिरोजपुर : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले, पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकवादी पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के निकट पकड़े गए। पूछताछ में...
article-image
पंजाब

*दरबार जाहिरा पीर दारा पुर में वार्षिक जोड मेले का आयोजन किया गया

इस अवसर पर कव्वाल पार्टियों और नकाल पार्टियों ने कव्वालियों और नक़लों के माध्यम से बाबा जी के चरणों में अपनी हाज़िरी लगवाई होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव दारा पुर के दरबार...
article-image
पंजाब

वोटर सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2024 को होगा : ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए वोटर सूचियां तैयार करने संबंधी संशोधित प्रोग्राम जारी: बलराज सिंह

होशियारपुर, 11 दिसंबर:  राज्य चुनाव आयोग पंजाब, चंडीगढ़ की ओर से ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए योग्यता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर वोटर सूचियां तैयार करने संबंधी संशोधित प्रोग्राम जारी किया...
Translate »
error: Content is protected !!