ई-मेल से जान मारने की धमकी, लॉरेंस का नाम अपने भाषणों में लेना बंद कर दे : बलकौर सिंह ने कहा कि वह क्या गलत कर रहे हैं, क्या उन्हे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए?

by

मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर ई-मेल से जान मारने की धमकी मिली है। उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है। इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है। बलकौर सिंह ने रविवार को बताया कि राजस्थान से फिर धमकी भरी ई-मेल आई है। इसमें लिखा है कि लॉरेंस का नाम अपने भाषणों में लेना बंद कर दे, अन्यथा जल्द मार दिया जाएगा। इससे पहले भी इस तरह की धमकियां बलकौर सिंह को इंस्टाग्राम आदि पर मिलती रही हैं।
पहले दी गई धमकी में कहा गया था कि उसे 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा। बलकौर सिंह ने कहा कि वह क्या गलत कर रहे हैं? क्या उन्हे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए? उन्होंने कहा कि उन्हें 18, 24 और 27 फरवरी को धमकी दी गई और कहा कि 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा वापस ले और वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। सात मार्च को बलकौर सिंह ने पंजाब विधानसभा के बाहर धरना दिया था और अपने बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि विगत 10 महीने में वह कई बार पुलिस और प्रशासन से मिले। हर बार आश्वासन दिया गया। कुछ भी उनके पक्ष में नहीं है। बेटे के हत्याकांड पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है। गैंगस्टर कौन हैं? जो पैसे लेकर गोली मारते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि गोल्डी बराड़ के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है? उन्होंने कहा कि सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए। गैंगस्टर कौन हैं?
लॉरेंस के जेल से इंटरव्यू के बाद बरसी पर बरसे थे :
सिद्धू मूसेवाला की 19 मार्च को पहली बरसी के मौके पर बलकौर सिंह गैंगस्टर लॉरेंस समेत पंजाब सरकार पर खूब बरसे थे। बलकौर सिंह का कहना था कि गैंगस्टर जेल से मोबाइल चला इंटरव्यू दे रहा है और पंजाब में इंटरनेट बंद किया हुआ है, ताकि सिद्धू की बरसी पर उसके समर्थक न जुट सके। बलकौर सिंह ने बरसी वाले दिन कुछ लोगों के नाम भी सार्वजनिक किए थे, जिनमें कुछ राजनीतिक, गायक और म्यूजिक कंपनियों के लोग शामिल थे। जिनसे सिद्धू की जान को खतरा था। बरसी वाले दिन माता चरण कौर ने भी कहा था कि वह गुलाम देश में रह रहे हैं।
मूसेवाला की हत्या पिछले साल 29 मई शाम को हुई थी:
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई रविवार शाम साढ़े 5 बजे मानसा के गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला पर करीब 40 राउंड फायरिंग की गई थी। मूसेवाला के शरीर पर 19 जख्म मिले थे। इनमें 7 गोलियां सीधी मूसेवाला को लगी थीं। गोली लगने के 15 मिनट के भीतर मूसेवाला की मौत हो गई थी। बोलेरो और कोरोला गाड़ी से पीछा कर थार जीप से जा रहे मूसेवाला का कत्ल किया गया था। उस वक्त मूसेवाला के साथ गनमैन नहीं थे। गैंगस्टर लॉरेंस ने दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ ने करवाई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर संतोषगढ़ व झूगियां हैबोवाल सडक़ो की बद से बदतर हालत काग्रेस के लिए बन सकती मुसीबत

दोनों सडक़े पर जगह जहग गड्डे और जगह जगह छपड़ का रूप धारण कर चुकी सडक़ चार वर्ष से बतदर हालत ना सरकार ने ना विभाग ने इस और कभी सीरियसली ध्यान दिया गढ़शंकर।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

20 वोट वाली आप और कांग्रेस के उम्मीदवार हार गए, 16 वोट वाली बीजेपी उम्मीदवार जीत गए : न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी है, बल्कि देशद्रोह है’- बोले राघव चड्ढा

चंडीगढ़ : हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज थी, बल्कि देशद्रोह है। राघव चड्ढा ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2000 रुपये का नोट बदलने की डेडलाइन जानने के लिए पढ़ें……

नई दिल्ली : 2000 रुपये का नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ गई है। केंद्रीय बैंक RBI ने आज इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर यानी अगले शनिवार तक कर दिया है। इसका मतलब हुआ है कि...
article-image
पंजाब , समाचार

नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ नशे के चंगुल में फंसे नौजवानों को बाहर निकाल उनका पुर्नवास करना मुख्य प्राथमिकताः हरमनबीर सिंह गिल

डी.आई.जी जालंधर रेंज ने नशे के खिलाफ शुरु अभियान के अंतर्गत एन-कोर्ड व जिले के सभी विभाग प्रमुखों के साथ की बैठक होशियारपुर, 9 जुलाईः   डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस जालंधर रेंज हरमनबीर सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!