ईडी ने आप के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर की छापेमारी : शराब घोटाले में पंजाब के कई शहरों में पहले भी छापेमारी चुकी

by

मोहाली : दिल्ली-पंजाब आबकारी नीति मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। जालंधर ईडी ऑफिस ने छापा मारा है। मोहाली में छापेमारी चल रही है। शराब घोटाले में सीबीआई दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस संबंध में पंजाब के कई शहरों में पहले भी छापेमारी हो चुकी है। सीबीआई पंजाब के कई अधिकारियों को इस मामले में तलब कर चुकी है। वहीं ईडी ने पंजाब में शराब नीति बनाने वाले अधिकारियों को बिना अनुमति विदेश जाने पर रोक लगा चुकी है। इससे पहले फरीदकोट के पूर्व शिअद विधायक व शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठिकानों पर आयकर विभाग छापे मार चुका है।

दो प्रोजेक्ट पर पर्यावरण मंत्रालय उठा चुका सवाल : उधर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय आप विधायक कुलवंत सिंह के स्वामित्व वाली रियल एस्टेट कंपनी के दो प्रोजेक्टों पर पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करने का सवाल भी उठा चुकी है। मंत्रालय ने यह मामला पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के ध्यान में लाया। इसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिविक अथॉरिटी, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्टेट लेवल एनवायरनमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (एसईआईएए) को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा था। ये दोनों प्रोजेक्ट जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) बना रहा है। इसका स्वामित्व मोहाली से आप विधायक कुलवंत सिंह के पास है। राज्यपाल ने सीएम को लिखे पत्र में जानकारी दी थी कि मोहाली के सेक्टर 82-83 में जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट सुपर मेगा मिक्स्ड यूज इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल पार्क और सेक्टर-66ए में गैलेक्सी हाइट्स के निर्माण में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन हुआ है।
बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन करने के बाद अब ईडी ने इस शराब घोटाले के पंजाब लिंक पर काम करना शुरू कर दिया है। रुपये उजागर करने के लिए यह कवायद जरूरी है ।पंजाब एक्साइज घोटाले में 550 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ, जिसमें सीएम भगवंत मान, हरपाल चीमा मुख्य दोषी हैं और मुख्य लाभार्थी आम आदमी पार्टी है।

सुखबीर सिंह बादल ने भी आप सरकार को घेरा : पंजाब शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी AAP सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले की तरह पंजाब शराब घोटाले की भी जांच की जानी चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की भूमिका की भी जांच करवाने की मांग की है। इसके साथ सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी को लुटेरियां दी पार्टी बताया है।

2 नवंबर को आप संयोजक केजरीवाल से पूछताछ करेगी ईडी : दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। इसके साथ ही 2 नवंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी अप्रैल महीने में सीबीआई अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांव मैंहिंदवानी व मैहिंदवानी गुज्जरां के निवासियों ने साबुन उद्याोग दुारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ संघर्ष के लिए लोग बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी का गठन

गढ़शंकार । गांव मैहिंदवानी व मैहिंदवानी गुज्जरा के निवासियों ने आज पंजाब की सीमा पर सटे हिमाचल प्रदेश के गांव गोंदपुर जयचंद में चल रहे साबुन उद्योग से हो रहे प्रदूषण से परेशान लोग...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी क्यों : हिमाचल की चर्चित एचएएस अफसर ओशीन को नोटिस

मंडी. हिमाचल प्रदेश की चर्चित एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा को नोटिस मिला है. सोशल मीडिया  पर हीरो की भूमिका निभाने वाली एचएएस अधिकारी ओशीन शेर्मा अपनी ड्यूटी के मामले में जीरो साबित हुई हैं.   यही...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस को बड़ा झटका : दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लवली ने पद से दिया इस्तीफा, लवली आम आदमी पार्टी से गठबंधन के थे खिलाफ

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले शीला सरकार...
article-image
पंजाब

मृतक युवक के पहचान हिमाचल के गांव धनपुर के नरिंदर कुमार बिंदी के तौर पर हुई

गढ़शंकर :  गांव सीहवां में माता मनसा  देवी के मदिर के पीछे मिले शव की पहचान हो गई है।  उक्त युवक हिमाचल के गांव धनपुर का निकला और पुलिस ने परिवारिक सदस्यों के बयानों...
Translate »
error: Content is protected !!