उप मुख्य मंत्री सोनी ने मुकेरियां में 4 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इमरजेंसी ब्लाक की नई ईमारत का रखा नींव पत्थर

by

मुकेरियां/ होशियारपुर, 24 दिसंबर: सिविल अस्पताल मुकेरियां में आज 4 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इमरजेंसी ब्लाक की नई ईमारत का नींव पत्थर पंजाब के उप मुख्य मंत्री श्री ओ.पी. सोनी ने अपने कर कमलों से रखा। इस मौके पर विधायक इंदू बाला, एस.डी.एम. नवनीत कौर बल, सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर विशेष तौर पर मौजूद थे।
उप मुख्य मंत्री श्री ओ.पी. सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार लोगों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुकेरियां अस्पताल में इमरजेंसी/ट्रोमा वार्ड बनाया जा रहा है, जो कि राष्ट्रीय हाईवे पर स्थित होने के कारण हर तरह की सुविधा विशेष तौर पर दुर्घटना की स्थिति में फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा कि यहां माइनर आप्रेशन थियेटर, नर्सिंग स्टेशन व अन्य इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट वार्ड की सुविधाएं भी बिना किसी खर्चे के दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां 16 महिला व पुरुष वार्डों की वार्डों की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा इस अस्पताल की पुरानी ईमारत को रैनोवेट किया जाएगा, जिस पर एक करोड़ 9 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट व डायलसिस की सुविधा बहुत जल्द प्रदान कर दी जाएगी।
इस मौके पर एस.एम.ओ डा. जी.पी. सिंह, डा. हरजीत सिंह, डा. दविंदर पुरी, डा. अवनीश कुमार, डा. अश्वनी गौतम, डा. नीलम , डा. बृजेश सैनी, डा. सुखदेव राज, डा. अजय पाल कंवर, डा. नरिंदरपाल, डा. सतबीर सिंह, एडवोकेट सभ्य सांची के अलावा अन्य भी मौजूद थे।

You may also like

पंजाब

पेंशन एसोसिएशन (पॉवरकाम) मंडल गढ़शंकर की मीटिंग में विभाग में रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग उठाई

गढ़शंकर।  पेंशन एसोसिएशन (पॉवरकाम) मंडल गढ़शंकर की मीटिंग में कश्मीरी लाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बिभिन्न वक्ताओं ने एक जनवरी, 2016 से स्केलों का बकाया जारी करने , डीए का 11 प्रतिशत बकाया...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

क्या प्रणीति शिंदे से विवाह करेंगे राहुल गांधी? कौन है प्रणीति शिंदे, जिसके साथ जुड़ रहा राहुल गांधी का नाम

सोशल मीडिया पर आजकल राहुल गांधी की शादी की अफवाह से उड़ रही हैं। इससे पहले जम्मू कश्मीर की छात्राओं ने राहुल गांधी से शादी को लेकर सवाल पूछे थे।  जिसपर राहुल ने जवाब...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सिरमौर से हेड कांस्टेबल लापता, परिजनों का SP के खिलाफ किया हँगामा : हेड कांस्टेबल ने अपना वीडियो वायरल कर एसपी सिरमौर की तानाशाही का राज खोला

पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप  एएम नाथ। सिरमौर :   सिरमौर हेड कांस्टेबल लापता मामले में परिजनों ने SP के खिलाफ जमकर हँगामा किया। कांस्टेबल की पत्नी और परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर...
पंजाब

चार काबू ; 165 ग्राम नशीला पदार्थ व 20 ग्राम हेरोईन

गढ़शंकर। थाना गढ़शंकर पुलिस ने 165 ग्राम नशीला पदार्थ व 20 ग्राम हेरोईन सहित चार लोगों को काबू किया है। एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ बंगा रोड पर...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!