उपचुनाव 2025 – दो मुख्यमंत्रियों की साख दांव पर : तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान

by

नई दिल्ली  : बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही कुछ उपचुनाव भी हो रहे हैं। पंजाब की तरनतारन और जम्मू-कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर भी 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। भले ही ये एक-एक विधानसभा सीट हैं लेकिन ये दोनों इसलिए अहम हैं क्योंकि इसे राज्य की सत्ताधारी पार्टी के टेस्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है।

पंजाब में यह उपचुनाव जहां आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान की परीक्षा है वहीं जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का टेस्ट।

पंजाब में केजरीवाल कर रहे लगातार प्रचार

पंजाब में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के लिए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार प्रचार कर रहे हैँ। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने कई बड़े रोड शो भी किए हैं। बीजेपी भी इस सीट पर मेहनत कर रही है। बीजेपी के हरियाणा के सीएम भी यहां प्रचार के लिए जा रहे हैं। बीजेपी भगवंत मान सरकार पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए और इस नाम पर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रही है।

तरनतारन सीट खादूर साहिब लोकसभा सीट में आती है

पंजाब की तरनतारन सीट खादूर साहिब लोकसभा सीट में आती है और यहां सिख समुदाय की मजबूत पंथिक मौजूदगी है। यहां से आप विधायक के निधन के बाद ये सीट खाली हुई। आप ने इस सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में 40.45 पर्सेंट वोट हासिल किए थे। अभी आप ने हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार बनाया है, जो शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक हैं और हाल ही में आप में शामिल हुए।

कांग्रेस ने करणबीर सिंह बरज को उम्मीदवार बनाया है जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा हैं और बीजेपी के हरजीत सिंह। अमृतपाल सिंह गुट का भी यहां उम्मीदवार है। यह सीट आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार का भी टेस्ट है और फिर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी लिटम

बडगाम सीट उमर अब्दुल्ला की

जम्मू-कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव इसलिए भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है क्योंकि यहां आगा परिवार के बींच जंग है। दो उम्मीदवार आगा परिवार से हैं जो यहां का एक प्रभावशाली परिवार है। 2024 के विधानसभा चुनाव में एनसी नेता और अभी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गांदरबल दोनों सीट से चुनाव जीता था और फिर बडगाम से इस्तीफा दिया। इस सीट पर उमर अब्दुल्ला की साख भी दांव पर है और ये अब्दुल्ला सरकार की परीक्षा भी है। एनसी उम्मीदवार आगा सैयद महमूद पूर्व मंत्री हैं।

पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी एनसी उम्मीदवार के भतीजे हैं और इनके परिवार के बीच रंजिश मानी जाती है। बीजेपी ने आगा सैयद मोहसिन को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। इस सीट पर एनसी उम्मीदवार के लिए मुख्यमंत्री ने रोड शो किए हैं।

प्रचार के दौरान उमर अब्दुल्ला ने बिजली बिलों में राहत देने के अपने वादे को दोहरा और कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से वादा किया है कि जिसका बिजली बिल 200 यूनिट से कम है, उसका बिल शून्य माना जाएगा। उन्हें भुगतान नहीं करना होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

खालसा कालेज में डिजीटल इनीशीएटिव आफ एनसीईआरटी विषय पर करवाया वैबीानर

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के नेतृत्व में ऐजूकेशन विभाग दुारा अैकसटेंशन लैकचर तथा कैमिसट्री विभाग दुारा वैबीनार करवाया गया। अैजूकेशन विभाग दुारा डिजीटल इनीशीएटिव आफ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार ने किसानों से खरीदी 2123 क्विंटल गेहूं, 1.31 करोड़ रुपये किसानों के खातों में हस्तातंरित

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने व उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए अपने कार्यकाल के दौरान अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं आरम्भ की हैं। प्रदेश...
article-image
पंजाब

मोहाली हमले का मामला सुलझा : लखवीर सिंह लंडा मुख्य आरोपी, अभ तक 6 ग्रिफ्तार

मोहाली :  पंजाब पुलिस ने मोहाली हमले के मामले को सुलझाने का दावा किया है। पंजाब के डीजीपी वी.के. भंवरा ने जानकारी दी कि मोहाली में इंटेलीजेंस मुख्यालय पर हुए हमले को तीसरे दिनों...
article-image
पंजाब

केसरी महिला शक्ति एंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा खोले गए सिलाई सैंटर का उद्घाटन

गढ़शंकर : नजदीकी गांव रामपुर (बिलड़ों) में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से कार्यरत केसरी महिला शक्ति एंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा गांव की जरुरतमंद लड़कियों एवं महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग...
Translate »
error: Content is protected !!