उफनते नाले में बहा शख्स : 9 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD की ओर से हिमाचल के नौ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इस बीच सोलन जिले में मंगलवार को भारी बारिश के बाद उफनते नाले में एक व्यक्ति बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को जब शशि पाल मोटरसाइकिल से अपने गांव मंज्यारी से बद्दी क्षेत्र के रामशहर जा रहे थे, उसी दौरान यह घटना घटी।

हिमाचल पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया जिससे पाल कट्टल नाले पर बने पुल को पार करते समय पानी में बह गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पाल का पता नहीं चल सका। बद्दी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) इल्मा अफरोज ने तुरंत एनडीआरएफ से संपर्क किया और बचाव अभियान शुरू किया गया। एनडीआरएफ टीम ने मृतक का शव धर्मना कुंड से बरामद किया जो उस जगह से दो किलोमीटर दूर है जहां से वह पानी में बह गया था।

इस बीच मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के उना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल में बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहेगा। 22 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी नहीं जारी की गई। हालांकि इसके बाद मौसम खराब होगा। मौसम विभाग ने 25 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने 25 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के उना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एनवाईके ने अंब में कोरोना पर लोगों को किया जागरूक

ऊना : नेहरु युवा केंद्र ऊना द्वारा जन-जन को कोरोना से बचाओ मुहिम के अंतर्गत नेहरु युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों तथा स्थानीय महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा अंब बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया।...
हिमाचल प्रदेश

ADC अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की बैठक आयोजित

शिमला, 06 दिसंबर – अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में बचत भवन शिमला में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला के तहसील कल्याण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रिटायर्ड कर्मचारियों और कर्मचारियों के हक के लिए भाजपा विधायक दल ने विधान सभा में निकाली रैली

प्रदेश की सेवा करने वाले कर्मचारी अपने हकों के लिए तरस रहे, बच्चों की फीस नहीं भर पा रहे : जयराम ठाकुर रिटायर्ड कर्मचारियों से नजरें मिलाने से डर रही है सरकार आरएसएस दुनिया...
हिमाचल प्रदेश

31 जुलाई तक फसलों के बीमा के लिए कर सकेगे आवेदन : उप निदेशक कृषि वियन कुमार सोनी

बिलासपुर 15 जुलाई : जिला वासियों के लिए मक्की व धान का फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। यह जानकारी उप निदेशक कृषि वियन कुमार सोनी ने आज यहां दी। उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!