उस रात मैं और मेरी दोस्त…’, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर लगा दुष्कर्म का आरोप कितना सच? महिला की दोस्त ने बताई कहानी

by
पंचकूला।  भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल पर दुष्कर्म के आरोप लगाने के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब इस प्रकरण की चश्मदीद गवाह ने सभी आरोपों को झूठा बता दिया।  जिस युवती द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाए गए हैं, उसकी दोस्त और गवाह बुधवार को मीडिया के सामने आई और उसने कहा कि युवती द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे बिल्कुल झूठे हैं और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
पीड़िता की दोस्त ने कहा कि वह और उसकी दोस्त 7 जुलाई 2023 को कसौली घूमने गए थे। इसके बाद वह रॉकी मित्तल से मिले थे। वह, पीड़िता और उनका बॉस एक ही रूम में रुके थे और इस तरह की कोई भी बात वहां पर नहीं हुई।
‘यह घटना जुलाई 2023 की :  दिल्ली की युवती ने कहा कि मुझे गवाह बनाया गया है, लेकिन कोई घटना ही नहीं हुई। युवती ने बताया कि 7 जुलाई, 2023 को मेरी दोस्त ने मुझे कहा था कि मेरे बॉस के साथ घूमने के लिए कसौली चलते हैं। वहां पर रॉकी मित्तल से मुलाकात हुई थी।
उस रात को मैं, मेरी दोस्त और उसका बॉस वहीं पर रात को रुके और अगली सुबह वापस चले गए। जिस रूम में हम रुके हुए थे, वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। एफआईआर में मेरा नाम गलत तरीके से डाला गया था। युवती के बॉस को कहा गया था  कि उसके बॉस को चेयरमैन की टिकट मिलेगी, रुपये मिलेंगे।
‘मैं मोहनलाल बडोली से कभी नहीं मिली :  इस गवाह ने कहा कि मोहनलाल बडोली से वह कभी नहीं मिली है। उसकी दोस्त और उसके बॉस अमित का कोई टिकट और चेयरमैन का मामला है, जिसके बारे में उसे पूरी जानकारी नहीं है। मोहनलाल बडोली को उसने कभी भी होटल में नहीं देखा और ना ही कभी पहले वह मिली है।  इस गवाह ने कहा कि मीडिया में आने के बाद मैंने उनका फोटो देखा है। अगर कुछ गलत होता, तो तुरंत एफआईआर दर्ज करवाने जाते। इतने समय बाद केस दर्ज करवाने का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा और यह केवल दबाव बनाने और पैसे ऐंठने की साजिश लग रही है।
‘इसके लिए पैसे मिलेंगे, लेकिन…’  युवती ने कहा कि उसकी दोस्त ने उस पर दबाव बनाया, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया और वह कह रही थी कि इसके लिए पैसे मिलेंगे। गवाह ने मीडिया के सामने कहा कि आरोप लगाने वाली मेरी दोस्त ने एफआईआर दर्ज करवाने बाद मेरे घर पर आकर काफी ड्रामा किया था।
           मैंने साफ कह दिया था कि मैं गवाह नहीं बनूंगी। मुझे पुलिस ने कई बार बुलाया। मेरा परिवार मेरी समर्थन में है। कसौली थाने जाकर आई हूं और उन्होंने मुझे बयान देने के लिए कहा है। मेरा नाम जानबूझकर एफआईआर में डाला गया है। दुष्कर्म जैसा कुछ भी नहीं हुआ। गवाह ने स्पष्ट तौर पर दुष्कर्म के आरोपों को नकार दिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

सुन्नी अस्पताल को स्तरोन्नत कर 100 बिस्तर क्षमता करने की घोषणा : मुख्यमंत्री ने सुन्नी में 174 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला शिमला के सुन्नी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने दशहरा के उपलक्ष्य पर आए देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया और प्रदेश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किसान 31 जुलाई तक करवा सकते हैं मक्की और धान की फसलों का बीमा

रोहित जसवाल।  ऊना, 23 जुलाई। प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, बाढ़, जलभराव और ओलावृष्टि आदि से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला में नदी, नालों के तटीकरण तथा भूस्खलन से मार्गों की सुरक्षा की तैयारी : आपदा की दृष्टि से मौजूदा संरचनाओं का होगा पुनः सुदृढ़ीकरण: डीसी

जल शक्ति, लोक निर्माण, वन विभाग को दिए डीपीआर तैयार के निर्देश धर्मशाला, 14 जुलाई। आपदा की दृष्टि से मौजूदा सरंचनाओं का पुनः सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जाएगा इस के लिए लोक निर्माण...
article-image
पंजाब

केंद्रीय मंत्री बिट्टू के विज़न से चमकेगा पंजाब का रेल मैप: 2025 तक नई लाइनें, वंदे भारत और बेहतर कनेक्टिविटी का वादा

चंडीगढ़ : केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने 2025 में पंजाब के रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, कनेक्टिविटी में सुधार करने और राज्य भर में क्षेत्रीय विकास को...
Translate »
error: Content is protected !!