ऊना : जिले में लगातार गिरते तापमान के मद्देनजर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। अब मिडल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 3 बजे तक खुलेंगे। यह आदेश 6 जनवरी से प्रभावी मानें जाएंगे।
इस संबंध में डीसी राघव शर्मा ने आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार ऊना जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट अब सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 3 बजे तक खुलेंगे। राघव शर्मा ने कि कि यह आदेश स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं।
जिले में अभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक खुल रहे थे। राघव शर्मा ने कहा कि कम किए गए समय की क्षतिपूर्ति प्रार्थना सभा और लंच ब्रेक के समय को समाप्त कर पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश जिले के सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्र के सभी मिडिल व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 6 से 31 जनवरी तक लागू होंगे।