ऊना सुपर-50 एक महत्वपूर्ण पहलः प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को जेईई, नीट तथा क्लैट की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए में 2 वर्ष तक मुफ्त में कोचिंग

by

ऊना सुपर-50 एक महत्वपूर्ण पहलः Virender Kanwar
ऊना, 7 सितंबर 2022- ऊना सुपर-50 सरकार व जिला प्रशासन ऊना की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके तहत उना जिला के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को जेईई, नीट तथा क्लैट की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए में 2 वर्ष तक मुफ्त में कोचिंग दी जाती है। इस 2 वर्षीय कोचिंग अवधि में सरकार द्वारा प्रत्येक छात्र पर लगभग 62 हजार रुपए खर्च किया जाता है। वर्तमान में सुपर 50 बैच 2022-24 में 75 बच्चे यह कोचिंग लेने जा रहे हैं, जिसके लिए सालाना करीब 50 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह जानकारी ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने डाइट देहलां में ऊना सुपर 50 बैच 2022 -24 के कांउसलिंग कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए दी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है तथा जरूरी साधन व अवसर पाकर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी साधन संपन्न परिवारों के बच्चों की तुलना में खुद को बेहतर साबित करते हैं। उन्होंने बताया कि ऊना जिला के सभी उपमंडलों में आधुनिक सुविधा युक्त पुस्तकालय खोले गए हैं, जहां पर बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्य सामग्री प्रदान की गई है। उन्होंने सुपर फिफ्टी में चयनित बच्चों को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुपर-50 में कामयाब हुए बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए तथा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। बच्चों ने बताया कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी कड़ी लगन व मेहनत का ही परिणाम है कि वह अपना लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हुए।
कार्यक्रम में उपायुक्त उना राघव शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष की कोचिंग अवधि के दौरान बच्चे अपने लक्ष्य को याद रखें तथा नियमित अध्ययन जारी रखें।
इससे पूर्व डाइट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा सुपर-50 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि यह कोचिंग प्रक्रिया वर्ष 2019 में आरंभ की गई है। आरंभ में केवल संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ही यह कोचिंग दी जाती थी, लेकिन बाद में यह सुविधा नीट तथा क्लैट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी आरंभ की गई। इस कोचिंग प्रक्रिया के बाद अब तक 2 बैच पास आउट हो चुके हैं जिसमें लगभग 20 प्रतिशत बच्चों ने इंजीनियरिंग तथा मेडिकल क्षेत्र में इस कोचिंग के जरिए अपने उद्देश्य को प्राप्त किया है। सुपर-50 के लिए ऊना जिला को राष्ट्रीय स्तर का स्कॉच अवार्ड भी मिला है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सुपर 50 के चयनित छात्र छात्राओं को टेबलेट भी आवंटित किए गए।
इस अवसर पर जिला परिषद ऊना की अध्यक्ष नीलम कुमारी व उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार कश्यप, कल्पवृक्ष फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय ठाकुर, संजोत कौर, विवेक दत्ता, रमा, रमेश ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ :टेक्नीशियन पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप

पटियाला :  जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। राजिंदरा अस्पताल में सुरक्षा को लेकर लगातार डॉक्टरों की मांग के दौरान अब अस्पताल के कर्मचारियों ने ही जूनियर डॉक्टर के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नाबालिग लड़की के पेट में जब दर्द रहने के साथ-साथ फूलने लगा– पोल उस समय खुली :चचेरे भाई ने आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की से किया दुराचार,मामला दर्ज , ग्रिफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

सुल्तानपुर लोधी : कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से उसके चचेरे भाई ने दुराचार किया। आरोपी चचेरा भाई 15 साल की बहन से ही संबंध बनाता रहा। आठवीं कक्षा में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

288 ग्राम चिट्टे के साथ मंडी पुलिस ने दो लोग किए गिरफ्तार

मंडी  :   मंडी पुलिस ने 288 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ दो आरोपितों को पकड़ा है। चिट्टे की कीमत 28 से 30 लाख रुपये है। दो आरोपित इस मामले में गिरफ्तार किए गए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सौ फीसदी मतदान, सभी 52 मतदाताओं ने दिया वोट : विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र टशीगंग

शिमला : विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र टशीगंग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए मिसाल कायम की है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है, यहां कुल 52...
Translate »
error: Content is protected !!