एक के बाद एक 5 लाेगाें काे रौंदा , 2 की टांगें टूट गई, 3 गंभीर रूप से घायल- नशे में धुत फॉर्च्यूनर चालक ने सड़क पर मचाई तबाही

by

नाभा   : पंजाब में सड़क हादसे दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा नाभा भवानीगढ़ ओवर ब्रिज पर हुआ, जहां जहां नशे में धुत फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने एक के बाद एक मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, ये सभी लोग एक ही गांव के हैं।  इनमें से दो युवकों की टांगें टूट गईं हैं, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक अन्य युवक को भी कार चालक ने कुचल दिया। वहीं कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भागने लगा, तो लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। दोनों युवकों की हालत खराब होने पर उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे के दौरान 2 छात्र जो नाभे से ट्यूशन पढ़कर ककराला गांव जा रहे थे, दूसरे ने नाभे अस्पताल से अपने रिश्तेदारों का पता कर ककराला गांव लौट रहे बुजुर्ग पति-पत्नी को टक्कर मार दी और तीसरा छात्र नाभे से छुट्टी लेकर घर जा रहा था।  इस मौके पर नाभा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि इस हादसे के दौरान हमारे पास कुल 5 लोग आए हैं, जिनमें से 2 लोगों को टांगों में गंभीर चोटें और फ्रैक्चर होने के कारण पटियाला रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का इलाज नाभा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। उधर, पुलिस सड़क हादसे की जांच में जुट गई।

इस मौके पर बुजुर्ग दारा सिंह ने कहा कि हमें कुछ नहीं पता कि कार चालक ने पीछे लाकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और हम बेहोश हो गए और हमें अस्पताल में होश आया। मेरे सिर के ऊपर बहुत सारे टांके लगे हैं और मेरी पत्नी का हाथ भी टूट गया है, हम अपने भाई के बारे में पता करने के लिए अस्पताल आए थे।

ट्यूशन से लौट रहे छात्र के दादा ने बताया कि मेरा पोता ट्यूशन पढ़कर गांव लौट रहा था। कार चालक ने उसे जाेरदार टक्कर मार दी। इस मौके पर एक अन्य युवक के पिता निर्मल सिंह ने कहा कि यह व्यक्ति नशे में था और उसे कुछ भी पता नहीं था और उसने लापरवाही से फॉर्च्यूनर कार से एक के बाद एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे दो बच्चों के पैर टूट गए और एक युवक का हाथ तोड़ दिया। इसके अलावा पति-पत्नी को गंभीर चोटें आईं, जिनमें दो युवकों को पटियाला रेफर कर दिया गया। ये सभी घायल लोग एक ही गांव ककराला के रहने वाले हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद तिवारी ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के बारे में भारत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा

चंडीगढ़, 11 फरवरी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के बारे में भारत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। आज संसद में इस...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने व्याइस फार व्याइसलैस संस्था को दिया तीन लाख का चैक –  कहा, बेजुबान जानवरों का इलाज व सुरक्षा कर ईश्वरीय कार्य कर रही है संस्था

होशियारपुर, 6 जुलाई :  कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने अपने अख्तियारी फंड से व्याइस फार व्याइसलैस संस्था को तीन लाख रुपए का चैक सौंपते हुए कहा कि बेजुबान जानवरों का इलाज व सुरक्षा...
article-image
पंजाब

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज ,होशियारपुर में 76वे गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार और सचिव श्री.आर.एम.भल्ला के मार्गदर्शन और प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के ‘एक...
पंजाब

लोग अब सेवा केंद्रों में भी प्राप्त कर सकेंगे फर्द

जिले के 25 सेवा केंद्रों में फर्द देने की सेवा शुुरु होशियारपुर :  पंजाब सरकार की ओर से लोगों की जायदाद की फर्दें देने की सेवा अब सेवा केंद्रों में भी शुरु कर दी...
Translate »
error: Content is protected !!