गढ़शंकर, 16 जनवरी: गढ़शंकर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा बार एसोसिएशन गढ़शंकर के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पंकज कृपाल को उसे समय गहरा सदमा लगा जब उनके पिता श्री वेद प्रकाश कृपाल का अकास्मिक निधन हो गया। उनके पिता वेद प्रकाश कृपाल रिटायर्ड कंजर्वेटर आफ सॉइल थे तथा मंदिर माता वैष्णो देवी दीप कलोनी गढ़शंकर के अध्यक्ष तथा तथा एस.डी. पब्लिक स्कूल गढ़शंकर के अध्यक्ष रहे। उनका अंतिम संस्कार 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे क्रीमेशन ग्रांउड महेशियाण गढ़शंकर में किया जाएगा।
उनके निधन पर क्षेत्र की राजनीतिक, समाजिक तथा धार्मिक शखसियतों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
