एनडीएमए टीम एयरपोर्ट में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की : राहत शिविर में जाकर प्रभावितों से की मुलाकात, उपलब्ध सुविधाओं बारे ली जानकारी

by

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चार सदस्यीय टीम ने बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा
प्रभावितों से मिलकर घटित आपदा बारे ली जानकारी
नूरपुर,16 सिंतबर। राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की पी. के. दास के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को ज्वाली उपमंडल के तहत आपदा प्रभावित न्यांगल पंचायत में बरसात के कारण भूस्खलन और जमीन धंसने वाली जगह का निरीक्षण किया तथा नुकसान का जायजा लिया। इस टीम में पी. के. दास के अतिरिक्त अमित टंडन, एस. के. जेना तथा महिंद्र राजा राम शामिल रहे।
एनडीएमए टीम ने प्रभावित परिवारों से घटनाक्रम तथा नुकसान बारे विस्तृत जानकारी हासिल की। टीम ने राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात कर प्रशासन द्वारा उनके रहनसहन तथा खानपान सहित उपलब्ध करवाई जा रही अन्य जरूरी सुविधाओं बारे जानकारी ली। उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उनके स्थाई पुनर्वास के लिए आवास, आर्थिक सहायता तथा अन्य आवश्यक जरूरतों बारे उनकी भावनाओं को जाना।
इससे पहले,दोपहर एनडीएमए टीम का गगल हवाई अड्डा पहुँचने पर उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल, एडीएम रोहित राठौर सहित ज़िला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।
एनडीएमए टीम एयरपोर्ट में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आपदा से हुए नुकसान बारे विस्तृत ब्यौरा लिया। उन्होंने आपदा के बाद प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत एवं पुनर्वास के दौरान आवश्यक जरुरतों बारे विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा। एनडीएमए टीम ने जिला प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट बनाने तथा प्रभावित परिवारों की भावनाओं तथा आवश्यक जरूरतों के अनुरूप राहत एवं पुनर्वास कार्यों का संचालन करने के लिए कहा।
उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने बरसात से हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा टीम के समक्ष रखा। उन्होंने राज्य सरकार के दिशानिर्देशानुसार प्रशासन द्वारा प्रभावितों को राहत पहुंचाने एवम पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों बारे जानकारी दी।
ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम,एसडीएम ज्वाली बचित्र सिंह ठाकुर सहित लोक निर्माण, जल शक्ति,बिजली बोर्ड,राजस्व,वन,कृषि तथा बागवानी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायत चुनावों के लिए 15 जनवरी को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियांः राघव शर्मा चुनाव पर डीसी ने जिला के सभी एसडीएम व बीडीओ के साथ की बैठक

ऊना- उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां 15 जनवरी को रवाना होंगे। आज सभी एसडीएम व बीडीओ के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव में कुल 74166 मतदाताओं ने किया मतदान, 79.04 प्रतिशत रहा मतदान

एएम नाथ। नालागढ़ :  ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के अंतर्गत आज नालागढ़ में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। नालागढ़ में प्रातः...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुलैहड़ में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में लगभग 48 जन समस्याएं हुई प्राप्त : सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुलैहड़ में सुनी जन समस्याएँ, मौक़े पर किया समाधान

ऊना, 18 जनवरी – जिला ऊना के हरोली विस क्षेत्र के दुलैहड़ पंचायत में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की। सरकार गांव के द्वार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

900 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की अफ़वाहें निराधार

एएम नाथ । शिमला :  राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शिमला पुलिस ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े 900 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है और...
Translate »
error: Content is protected !!