एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार कार्यालयों में राजस्व से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने बारे भी दिशा-निर्देश दिए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने

by

कार्यों को निपटाने में समयसीमा का ध्यान रखें राजस्व अधिकारी-उपायुक्त
उपायुक्त राघव शर्मा ने राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
ऊना, 15 जून 2022- जिला ऊना में सभी राजस्व अधिकारी अपने दायित्व से संबंधित लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन के समय व धन की बचत हो सके। साथ ही सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों का लाभ जिला के लोगों को अविलंब पूर्ण प्राप्त हो सके। यह निर्देश उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने राजस्व विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए।
राघव शर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ निशानदेही, इंतकाल, तकसीम, दुरुस्ती तथा ऑडिट पैरा, इंतकाल सत्यापन के अलावा अन्य राजस्व से संबंधित मामलों पर भी सिलसिलेवार चर्चा की गई तथा इस विषय में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार कार्यालयों में राजस्व से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने बारे भी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ऊना ने जिला में निर्माणाधीन पटवारी तथा कानूनगो कार्यालय भवनों के निर्माण कार्यों में तीव्रता लाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ऊना ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 7654 मामलों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। योजना के तहत 13 जून 2022 तक आयकर दाताओं से 65.76 लाख रुपए की राशि रिकवर की गई है। इसके अलावा योजना के अपात्र किसानों से 9.46 लाख वापस प्राप्त कर लिए गए हैं। उन्होंने योजना के तहत लंबित रिकवरी मामलों को 3 माह के अंदर निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम ऊना निधि पटेल, एसडीएम बंगाना योग राज धीमान, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, ई-जिला प्रबंधक साहिल शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जोगिंदर पटियाल सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता : पौहंज की सेजल ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक और सौ मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीता

हमीरपुर 06 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौहंज में नौंवीं कक्षा की छात्रा सेजल ने दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला और राज्य स्तर पर पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सेजल ने...
हिमाचल प्रदेश

अपूर्व देवगन ने संभाला मंडी के DC का कार्यभार

एएम नाथ। मंडी, 1 फरवरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी अपूर्व देवगन ने आज वीरवार को उपायुक्त मंडी के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया। अपूर्व देवगन इससे पहले जिला...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस प्रधान का चुनाव 17 अक्तूबर को : 24 से 30 सितंबर के बीच नामांकन दाखिल होंगे

नॉमिनेशन भरने वाले को मिलेगी 9 हजार डेलीगेट्स की लिस्ट नई दिल्ली : अगले महीने होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने का फैसला...
हिमाचल प्रदेश

19 सितम्बर को टाऊन हॉल ऊना में लगेगा दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर – हुसन चंद

ऊना, 14 सितम्बर – भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम चण्डीगढ़ द्वारा जिला ऊना के हरोली, अंब, गगरेट व ऊना उपमंडलों में पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग लगाने हेतू दिव्यंगता मूल्यांकन शिविर आयोजित किए...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!