युवाओं को नशे से दूर रखने की मुहिम के तहत खेला गया खेल।
माहिलपुर – श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के खेल मैदान में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत ओल्ड एज फुटबाल क्लब व गोल्ड फुटबाल क्लब के दरम्यान फुटबाल मैच खेला गया। इस मैच में मुख्य अतिथि व खिलाड़ी के रूप में पहुंचे फुटबाल के विख्यात खिलाड़ी मनजिंदर कुमार, संदीप सिंह व राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से युवा वर्ग को नशे से दूर रहने व वातावरण को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान खेल मुकाबले में ओल्ड एज क्लब के खिलाड़ी लव, संदीप कुमार शर्मा व जस्सी ने तीन गोल प्रतिद्वंद्वी टीम के विरुद्ध किये। गोल्ड क्लब के खिलाड़ियों ने मैच जीतने के भरसक प्रयास किये लेकिन वह नाकाम रहे। ओल्ड एज फुटबाल क्लव माहिलपुर ने यह खेल 3-0 से जीत हासिल की। इस खेल को देखने के लिए खेलप्रेमी भी उपस्थित थे।