कप्तान सुरभि के आल राउंड प्रदर्शन से होशियारपुर में अंडर-19 क्रिकेट कपूरथला टीम को 8 विकेट से हराया: डा. रमन घई

by

ध्रूविका सेठ, वंशिका, सुरभि ने कर्मवार 4, 3 व 2 कपूरथला खिलाड़ियों को किया आउट

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 महिला अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामैंट में कप्तान सुरभि के आल राउंड प्रदर्शन की बदौलत कपूरथला टीम को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस संबंध जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि रोपड़ में खेले गए 50-50 ओवरों के मैच में कपूरथला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जोकि उनके लिए घातक सिद्ध हुआ। होशियारपुर टीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कपूरथला की सारी टीम 25.2 ओवरों में 60 रन ही बना सकी। जिसमें केवल वेशनवी धीमान ने ही 12 रन बनाए, बाकी कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाया। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए ध्रूविका सेठ ने 17 रन देकर 4 विकेट, वंशिका ने 14 रन देकर 3 विकेट, कप्तान सुरभि ने 6 रन देकर 2 विकेट तथा अन्नया ठाकुर ने 1 खिलाड़ी को आउट किया। जीत के लिए 61 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी होशियारपुर की टीम ने कप्तान सुरभि के नवाद 15 तथा प्रतिका के नवाद 12 रनों की बदौलत 15.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। होशियारपुर की इस जीत पर डा. रमन घई ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि होशियारपुर की टीम ने कड़ी मेहनत की है तथा उन्हें आशा है कि टीम आगे भी अपना शानदार प्रदर्शन करेगी। होशियारपुर टीम की इस बड़ी जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव, संयुक्त सचिव विवेक साहनी व समूह एसोसिएशन पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी। एचडीसीए की इस जीत पर टीम कोच दविंदर कौर कल्याण ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह खिलाड़ियो ने कपूरथला के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया तथा आगे भी वह इसी तरह का प्रदर्शन जारी रख सके इस के लिए उन्होंनें खिलाड़ियों को खेल की बारिकियों को प्रति समझाया। एचडीसीए की इस जीत पर जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, सहायक कोच दलजीत धीमान व सहायक कोच पंकज पिंका ने खिलाड़ियो को बधाई दी। इस अवसर पर जिला रोपड़ के सचिव डा. संदीप बुद्धिराजा के अलावा पीसीए सलैक्टर गुरदीप मिन्हास, होशियारपुर के वरिष्ठ खिलाड़ी अंजलि शीमर भी उपस्थित थे। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मुकाबला रोपड़ के साथ 13 जून को रोपड़ में खेला जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए : 16 को बूथ लैवल पर लगाए जाएंगे स्पैशल कैंप: जिला चुनाव अधिकारी

बी.एल.ओज सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक प्राप्त करेंगे फार्म नंबर 6-बी होशियारपुर, 14 अक्टूबर: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्री संदीप हंस ने बताया कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने...
पंजाब

नंबरदार की देर रात तेजधार हथियारों से हत्या : नंबरदार नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए थे

जालंधर : पुलिस थाना सदर के तहत आते गांव लखनपाल में नशा तस्करों ने गांव के नंबरदार राम गोपाल शर्मा पर देर रात तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। इसके बाद गुस्साए लोगों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव : चार जून को नतीजे

नई दिल्ली, 16 मार्च । चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे। मतगणना...
article-image
पंजाब

एनआईए ने पंजाब और हरियाणा में सिख फॉर जस्टिस के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़े संदिग्धों के 14 परिसरों पर की छापेमारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पंजाब में गैरकानूनी एसोसिएशन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की। एनआईए ने पंजाब और हरियाणा में ‘गैरकानूनी एसोसिएशन’ सिख...
Translate »
error: Content is protected !!