कमल कौर उर्फ कंचन मर्डर मामला .. 3 महीने पहले रची गई थी हत्या की साजिश, : आरोपी अमृतपाल विदेश भागा, 5 नामजद

by

चंडीगढ़ : बठिंडा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बठिंडा एसएसपी अमनीत कोंडल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस कत्ल की साजिश पिछले तीन महीनों से रची जा रही थी।

हत्या का मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों वारदात के बाद विदेश फरार हो गया है। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को इस मामले में नामजद किया है। लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, एसपी ने बताया कि आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों हत्या की साजिश पिछले तीन महीनों से रच रहा था। अमृतपाल ने सबसे पहले कंचन की रेकी की और फिर उसके घर जाकर कार प्रमोशन के बहाने मुलाकात की।

हत्या के दिन अमृतपाल ने कंचन को उसकी कार में बैठाया, जिसकी ड्राइविंग खुद अमृतपाल ने की. इस दौरान दो गाड़ियां एक साथ चल रही थीं. कार में अमृतपाल, कंचन और अन्य आरोपी निर्मतजीत और जसप्रीत भी मौजूद थे। अमृतपाल ने कंचन के दोनों मोबाइल लेकर उनके पासवर्ड भी हासिल कर किए. इसके बाद अमृतपाल के कहने पर निर्मतजीत और जसप्रीत ने कंचन को थप्पड़ मारे और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद अमृतपाल मौके से फरार हो गया और उसने रणजीत नाम के व्यक्ति की गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। इस मामले में रणजीत और एक अज्ञात व्यक्ति को भी नामजद किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद अमृतपाल देश से बाहर चला गया, जिसके चलते उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि अभी तक की जांच में 5 लोग इस हत्या में संलिप्त पाए गए हैं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उसी के बाद यह स्पष्ट होगा कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं. पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है. बठिंडा पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. आरोपी अमृतपाल को देश लौटाने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान : 6070 मतों से की  जीत दर्ज: आप को झटका, काग्रेस भाजपा व अकाली दल को जनता ने नकारा

सिमरनजीत सिंह मान ने ट्वीट कर कहा ‘ धन्यावाद संगरूर वालियो’ संगरूर (सतलुज ब्यास टाइमस): संगरूर की जनता ने तीन महीने बाद भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को जोरदार झटका देते हुए शिरोमणी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मामी ने भांजे से तोड़े प्रेम संबंध, मतलब निकाल : भांजे ने बेटे को अगवा कर मामी को बुलाया अकेले

नई दिल्ली।  कई दिनों तक एक साथ रहने के बाद जब मामी अपने भांजे को छोड़कर घर लौट गई, तो युवक ने उसके पांच साल के बेटे को अगवा कर लिया। इसके बाद उसने...
article-image
पंजाब

शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर की टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश : फुटबॉल टूर्नामेंट आज तीसरे दिन ग्राम स्तर व स्कूल स्तर की टीमों के रोचक मुकाबले हुए

शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब का युवाओं को खेल से जोड़ने का सराहनीय कदम – भुल्लेवाल राठां गढ़शंकर, 27 नवम्बर : स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में शहीद ए...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

प्रवासी मजदूर की हत्या कर गढ़ी मानसोवल के जंगल में हत्यारों ने शव फेंका : मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की सीडीआर से पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी

गढ़शंकर  : उपमंडल गढ़शंकर के अंतर्गत पड़ते बीत इलाके के गांव गढ़ी मानसोवल के जंगल में एक प्रवासी मजदूर के सिर, चिहरे और गले  पर पत्थर और तेजधार हथियार मार कर हत्या कर दी...
Translate »
error: Content is protected !!