करोड़ों रुपए की हेरोइन भी बरामद : सब इंस्पैक्टर व उसके 2 अन्य साथी भी गिरफ्तार

by

लुधियाना। जिले में बुधवार को पंजाब एसटीएफ टीम की ओर से एक सब इंस्पेक्टर को 16 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। एसटीएफ ने आरोपी को ट्रेप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर और उसके 2 साथियों से करोड़ों रुपए की हेरोइन भी बरामद हुई है। शुरूआती जांच में पता चला कि सब इंस्पेक्टर शहर में नशे का नेटवर्क चला रहा था। पकड़े गए आरोपी सब इंस्पेक्टर की पहचान हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी हरजिंदर सिंह की निशानदेही पर उसके बाकी के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों साथियों की पहचान हरजिंदर कौर व रोहित कुमार के रूप में हुई है। एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि टीम को गुप्ता सूचना मिली थी कि पुलिस मुलाजिम हरजिंदर सिंह की जेब में हैरोइन है जो लाडोवाल की तरफ से आ रहा है। ट्रेप लगाकर मुलाजिम को रोका और चैकिंग की तो उसकी जेब से 16 ग्राम हैरोइन बरामद हो गई। उन्होंने जब सब-इंस्पैक्टर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने दोनों साथियों के बारे भी खुलासा कर दिया। आरोपी हरजिंदर सिंह पहले थाना लाडोवाल में भी तैनात रहा है। लाडोवाल थाना से ही आरोपी हरजिंदर सिंह की पहचान इन नशा तस्करों से हुई। बताया जा रहा है महिला हरजिंदर कौर पर पहले भी कई मामले दर्ज है। महिला खुद भी नशा का सेवन करती है। महिला पिछले 10 वर्षों से इस कारोबार से जुड़ी है। वहीं आरोपी रोहित कुमार एक फैक्ट्री में काम करता जो फिल्लौर में है। आरोपी को वहीं से पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा तांकि बड़े खुलासे हो सके। अधिकारियों के मुताबिक वर्दी का इस्तेमाल करके पुलिस मुलाजिम नशा तस्करी के गोरखधंदे को चला रहा था। आरोपी को जब गिरफ्तार किया उस समय भी उसने वर्दी पहने रखी थी। आरोपी की जैकेट की जेब के नशा मिला है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशा की तस्करी करने के लिए पुलिस के रौब का इस्तेमाल करता था। पुलिस कर्मी होने के कारण आसानी से नशीले पदार्थों की तस्करी करवाता था और कोई उस पर संदेह भी नहीं करता था। आरोपी के मोबाइल डिटेल व अन्य कई तरह के कागजात टीम ने कब्जे में ले लिए है। इस मामले में कई अधिकारियों के नाम भी उजागर हो सकते है। टीम अब जांच में जुट गई है कि आरोपी सब इंस्पैक्टर कितने वर्ष से नशा तस्करी करता रहा है। वहीं आरोपी की जायदाद का भी टीम ब्योरा लेने जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एकल नारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : DC जतिन लाल

ऊना, 29 अगस्त. उपायुक्त जतिन लाल ने एकल नारियों के कल्याण के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता जताते हुए सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे इन महिलाओं से संबंधित समस्याओं और शिकायतों का प्राथमिकता...
article-image
पंजाब

स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों को विदेशी चिकित्सा स्नातकों को इंटर्नशिप आवंटित करने का दिया निर्देश

चंडीगढ़ : विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स (एफएमजी) के भविष्य की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री...
article-image
पंजाब , समाचार

नैनवां, कोकोवाल मजारी, कुनैल, रामपुर व कुकड़ां को ग्रांट की पहली किस्त के तौर पर डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने सौंपे 20-20 लाख रुपए के चैक सौंपे : गांव पालदी को मैचिंग ग्रांट के अंतर्गत सरकार ने दी 1 करोड़ रुपए की ग्रांट

गढ़शंकर , 06 जनवरी :   डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि पंजाब सरकार गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ वहां की हर छोटी से बड़ी जरुरत...
Translate »
error: Content is protected !!