कर्मचारी महासंघ की मुख्यमंत्री सुक्खू सरकार को दो टूक : महासंघ आज भी अपनी मांगों को लेकर अडिग

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सेवाएं महासंघ में स्पष्ट किया है कि वह न तो डरे हैं और न ही झुके हैं. महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि महासंघ आज भी अपनी मांगों को लेकर अडिग है. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को महासंघ राज्य सचिवालय के प्रांगण में जनरल हाउस करने जा रहा था. इससे पहले 16 सितंबर को ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यालय से उन्हें मुलाकात के लिए फोन आया. इसके बाद 17 सितंबर को होने वाला जनरल हाउस टाल दिया गया.

                           हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सेवाएं महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि उनके राज्य सरकार के सचिव राकेश कंवर से मुलाकात हुई है. राकेश कंवर ने कर्मचारियों की सभी मांगों को गंभीरता से सुना है.  इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही उनकी बैठक मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के साथ भी करवाई जाएगी. संजीव शर्मा ने कहा कि इन दिनों मुख्यमंत्री अस्वस्थ चल रहे हैं. ऐसे में उनसे मुलाकात नहीं हो सकी है. संजीव शर्मा ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अडिग है. कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि महासंघ डर गया है, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

महासंघ लड़ाई से पीछे नहीं हटे :  संजीव शर्मा ने कहा कि सचिव राकेश कंवर के साथ हुई बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया था कि सबसे पहले तो कर्मचारियों के खिलाफ लाए गए विशेष अधिकार हनन के नोटिस और मेमो को वापस लिया जाए. इसके अलावा 1 जुलाई 2022 से लंबित 21 महीने डीए की किस्त भी जल्द से जल्द कर्मचारियों को दी जाए. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. वह अपना अधिकार मांग रहे हैं. ऐसे में किसी को भी इस बात पर शंका नहीं होनी चाहिए कि महासंघ लड़ाई से पीछे हट गया है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रत्याशियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने झंडे-बैनर आदि की दरें तय : फर्नीचर, टेंट, झंडे, बैनर, वाहन और भोजन आदि की दरें भी दी गई निर्धारित

नाहन 15 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आज यहां लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा इस्तेमाल में लाये जाने वाली वस्तुओं जैसे फर्नीचर, टेंट, झंडे, बैनर, वाहन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शहीद स्मृति स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण, धार्मिक स्थलों का होगा जीर्णोद्धार : निगम क्षेत्र में डार्क स्पॉट पर लगेंगीं स्ट्रीट लाइटस – आशीष बुटेल

नगर निगम की बैठक आयोजित एएम नाथ।  पालमपुर, 13 सितम्बर :- मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर विधान सभा में समग्र और सुनियोजित विकास ही उनकी प्राथमिकता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाल सत्र की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा युवा सत्र : कुलदीप पठानिया

एएम नाथ। शिमला : डीएवी स्कूल टुटू के 103 विधार्थी मानसून सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही देखने विधान सभा सचिवालय पहुँचे । डीएवी स्कूल टुटू के विधार्थियों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में 11 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी : अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा

सोलन  ;  हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अक्तूबर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त...
Translate »
error: Content is protected !!