आरटीआई से लोग जानकारी ले सकते काग्रेस ने कितनी ग्रांट दी पिछली सरकार समय और अव दो साल में आप ने कितनी ग्रांट दी
गढ़शंकर : गढ़शंकर शहर में काग्रेस सरकार दुारा दी गई ग्रांटों से हुए विकास कार्यो के नींव पत्थर हटा कर अपने उदघाटन के पत्थर लगाकर उदघाटन करने की जगह डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी गढ़शंकर शहर के विकास के लिए सरकार से ग्रांट लाकर गढ़शंकर शहर में विकास कार्यो को करवाए और नींव पत्थर लगाए या उदघाटन करें। हमें कोई इतराज नहीं है। यह शब्द काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने पत्रकारों से कहते हुए आम आदमी पार्टी पर जोरदार शब्दी हमले करते हुए कहा कि काग्रेस के करवाए विकास कार्यो के नींव पत्थर हटवाने की घटीया हरकतें करने की जगह यह बताए कि गढ़शंकर शहर के लिए दो साल में दस रूपए की ग्रांट लाए है या नहीं।
उन्होंने कहा कि गढ़शंकर शहर में जितने विकास कार्य हमने करवाए है। डिप्टी स्पीकर रोड़ी कम से कम उतने तो विकास करवाए ताकि शहर के जो काम रह गए वही भी हो सके। लेकिन दो साल में सरकार के निकल गए। प्रंतू अभी तक एक पैसा भी पंजाब की आप सरकार दे गढ़शंकर के लिए जारी नहीं किया जो पैसा आ रहा है वह हमारे दुारा काग्रेस सरकार समय शहर के विकास के लिए जिन सकीमों को शुरू करवाया था। उनके चौथेे फेज की ग्रांट आ रही है। उकत ग्रांट को भी अपने खाते में डाल कर ससमी शोहरत बटोरने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर में आम आदमी के पटके डालकर जिस तरह से डाले जा रहे है। उन्में से अधिकांश लोग शीध्र वापिस आ जाएगे। मैं गढ़शंकर के पार्षदों, सरपंचों, पंचों व अन्य लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि बदलाव लाने की बात करने वालों से डरने की जरूरत नहीं है। मैं सभी के साथ खड़ा हूं, अगर किसी के भी साथ कोई अधिकारी या सत्ताधारी नेता धक्के करने कोशिश करेंगे तो मैं यह किसी भी हालत में नहीं होने दूंगा और डटकर लोगों का साथ दिया जाएगा।
गढ़शंकर शहर में काग्रेस सरकार समय किए गए कार्यो के बताते हुए पूर्व विधायक लव कुमार ने कहा पिछली काग्रेस सरकार के समय गढ़शंकर शहर के विकास के लिए दस करोड़ से अधिक के विकास कार्यो किया गया। जिसमें कि पंजाब इंन्फ्रासटकचर से तीन फेजों में आठ करोड़ शहर में गलीयां, नालियों, सडक़ों व पार्को के लिए लाकर दिया। कंडी विकास र्बोड में से 84 लाख लाकर गढ़शंकर शहर में बड़े रोजा के निकट दस लाख से कम्युनिटी हाल, मुहल्ला नौ ग्रुप में श्री गुरू रविदास कम्ुयनिटी हाल दस लाख से, शहर में प्रशूराम भवन के लिए 23 लाख से भवन का निर्माण, बार्ड नंबर में 13 में मुहल्ला जौडिय़ा में कम्युनिटी हाल तीस लाख से बनाया गया। बार्ड नंबर में हिम्मत सिंह पार्क के पास कम्युटिनी हाल बनाने के लिए दस लाख की राशि जारी की थी लेकिन आज तक नगर कौंसिल गढ़शंकर ने उसे खर्च नहीं किया। लिहाजा लोगों की सुविध के लिए बनने बाला कम्युटिनी हाल लटका हुय। इसके ईलावा दस लाख से शहर में सोलर लाईटस लगवाई। उन्होंने कहा कि बार्ड नंबर तेरह में बाटर सप्लाई का टियुबवैल लगवाकर पीने के पानी समस्या को दूर किया। मुहल्ला नौ ग्रुप बंगा रोड़ शमशान घाट और साथ लगते एरिया 15 लाख से विकास करवाए। गढ़शंकर शहर में सीव्रेज और बाटर सप्लाई डालने का प्रौजेकट हमने 2006 में बनवाया था और नींव पत्थर रखा था। पहले फेज की ग्रांट जारी कर दी गई थी और पिछली सरकार के समय तीन फेज में आई ग्रांट लगवा कर काम करवाया अव चौथे फेज की उसी प्रौजेकट की ग्रांट आई है। तीसरे फेजा में हमने बाटर ट्रीटमैंट प्लांट , जमीन खरीदी और डिस्पोजल प्लांट लगवाया। शहर के विकास के लिए सांसद मनीष तिवारी ने एमपी फंड में से पंद्रह लाख देकर शहर में लाईटस लगवाई और बिभिन्न बार्डो में लोगो की सुविधा के लिए बैंच लगवाए। मैने अन्य शहर के विकास कार्यो के लिए करीब 46 लाख की ग्रांट अलग से लाकर दी थी। उन्होंने कहा कि पिछली काग्रेस सरकार दुारा दी ग्रांटो की और इस सरकार दुारा ना दी गई ग्रांट कोई भी आरटीआई से ले सकता है।
लेकिन आप की पंजाब सरकार ने गढ़शंकर शहर के विकास के लिए तो कोई ग्रांट जारी नहीं की लेकिन हमारे दुारा बड़ा रोजा के निकट दस लाख से बनवाए कम्युनिटी हाल का नींव पत्थर उखाड़ कर इनके नुमाइंदे ने अपना उदघाटन का पत्थर लगवा कर शहर वासियों को गुमराह करने की कोशिश की है।
काग्रेस सरकार समय करवाए विकास कार्यो के नींव पत्थर उखाड़ कर अपने उदघाटन के पत्थर ना लगवाए डिप्टी स्पीकर रोड़ी : पूर्व विधायक गोल्डी
Apr 11, 2024