किसान हैल्प डेस्क किसानों की अनाज खरीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्या को कर रहा दूर: अपनीत रियात

by

डिप्टी कमिश्नर ने कहा किसानों के लिए सहायक साबित हो रहे हैं हैल्प डेस्क
जिले की पांच मार्किट कमेटियों में स्थापित किए गए हैं हैल्प डेस्क से 336 किसानों ने करवाई रजिस्ट्रेशन
अब तक जिले में 126913 मीट्रिक टन की हुई खरीद, किसानों के खातों में 173.09 करोड़ रुपए की हुई सीधी अदायगी
होशियारपुर  : डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव कोशिश की गई है। इसी के चलते मंडियों में किसान हैल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं ताकि किसानों को फसल की अदायगी के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन करवाने में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की ओर से बेची गई फसल की सीधी अदायगी उनके खातों में हो, इसके लिए संबंधित किसान का अनाज खरीद पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरुरी है और जो किसान अपनी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं, उनकी रजिस्ट्रेश में मंडियों में स्थापित किसान हैल्प डेस्क के माध्यम से मंडी बोर्ड के कर्मचारी सहायता कर रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले की 5 पांच मार्किट कमेटियों में यह हैल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं और इस डेस्क के माध्यम से 336 किसानों की अनाज खरीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अधिकतर किसानों की रजिस्ट्रेशन उनके आढ़तियों की ओर से ही करवा दी गई है लेकिन किसान को फसल बेचने में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसको लेकर सरकार बहुत गंभीर है, जिसके चलते यह पहल की गई है।
जिला मंडी अधिकारी रजिंदर कुमार ने बताया कि किसानों के खातों में फसल की सीधी अदायगी करने के लिए अनाज खरीद पोर्टल बनाया गया है व जिन किसानों की इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हुई है,उनकी रजिस्ट्रेशन मार्किट कमेटियों में स्थापित हैल्प डेस्क पर की जाती है। उन्होंने कहा कि अनाज खरीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक व संबंधित आढ़ती का विवरण देना होता है, इसके बाद पहले आई. फार्म व बाद में जे.फार्म जनरेट होता है। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को भी अदायगी संबंधी किसी भी तरह की मुश्किल आती है तो वे अपने नजदीकी मार्किट कमेटी में जाकर स्थापित किसान हैल्प डेस्क पर अपनी समस्या बता सकते हैं।
उधर जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर रजनीश कौर ने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में      127703 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है जबकि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 169132             मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि  पनग्रेन की ओर से 24179 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 34067, पनसप की ओर से 24287, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 15355 व एफ.सी.आई. की ओर से 29015 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों को अब तक 173.09 करोड़ रुपए की उनके खातों में सीधी अदायगी हो चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पठानकोट का माइनिंग अफसर गगन सस्पैंड : खनन मंत्री रवजोत बैंस के निर्देशो ओर हो रही रेत खड्‌डों की निशानदेही के बाद विभाग में हड़कंप

चंडीगढ़ :    पंजाब में अवैध माइनिंग पर एक्शन लेते हुए सरकार ने पठानकोट के माइनिंग अफसर को सस्पेंड कर दिया है। जियोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रहे गगन पर यह कार्रवाई की...
article-image
पंजाब

A Meeting Was Held With

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/August 3 :  As per the directions of the National Legal Services Authority, Hon’ble Supreme Court of India, New Delhi, as per the orders of the Hon’ble Member Secretary, Punjab State Legal...
article-image
पंजाब

5 किलो चिट्टा, 2 किलो अफीम, पिस्टल और कारतूस बरामद : 5 तस्कर गिरफ्तार

जालंधर : पुलिस ने नशा व हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नशा तस्करी और अवैध हथियारों के नेटवर्क से जुड़े अलग-अलग...
article-image
पंजाब

*PUNJAB INTENSIFIES CRACKDOWN ON ILLEGAL

•Samples sent for testing, FIR registered under Insecticides Act: Gurmeet Singh Khudian Strict action to be taken against violators, says Agriculture Minister Chandigarh/Hoshiarpur /April 4/Daljeet Ajnoha :  Amidst the ongoing intensified drive against substandard...
Translate »
error: Content is protected !!