किसानों का पक्का मोर्चा चंडीगढ़ में शुरू : संयुक्त किसान मोर्चा भी सेक्टर-34 में 2 सितंबर को जुटेगा

by

चंडीगढ़ :  भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन की तरफ से आज (रविवार) से चंडीगढ़ में मोर्चा लगाया गया है। खेती नीति, किसानों की कर्ज माफी समेत 8 मांगों को लेकर वह प्रदर्शन रहे हैं। किसान ट्रॉलियों में अपना राशन और सामान लेकर आए हैं। साथ ही ग्राउंड में खाना आदि तैयार कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि कल वह अपना ज्ञापन सरकार काे सौंपेंगे। इसके लिए वह मार्च निकालेंगे। दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्च (SKM) की तरफ 2 सितंबर को किसान पंचायत रखी गई है। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही लोगों को अन्य रास्तों से जाने की सलाह दी है। यातायात पर वास्तविक समय की अपडेट के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें।

संयुक्त किसान मोर्चा भी सेक्टर-34 में जुटेगा :  संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से चंडीगढ़ में 2 सितंबर यानी की सोमवार को किसान महापंचायत बुलाई है। मोर्चे के नेताओं का कहना है कि उन्हें भी सेक्टर-34 में जगह मिलेगी। काफी समय बाद चंडीगढ़ में अनुमति मिली है। उन्होंने कहा कि महा पंचायत के लिए तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। किसान नेताओं का काफी समय के बाद चंडीगढ़ में प्रशासन ने अनुमति दी है। ऐसे में सभी किसानों को को वहां पहुंचना चाहिए।

ऐसे किया गया है ट्रैफिक डायवर्ट :             सरोवर पथ – गौशाला चौक (सेक्टर 44/45-50/51 चौक) से बुड़ैल चौक (सेक्टर 33/34-44/45 चौक) से सेक्टर 33/34 लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 33/34-20) तक /21 चौक)

सेक्टर 34 – सेक्टर 34 की वी-4 रोड और सेक्टर 34 ए/बी यानी श्याम मॉल की वी-5 रोड पर पोल्का बेकरी के सामने टी-प्वाइंट की ओर, फ्लावर मार्केट के पास और डिस्पेंसरी के पास यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा।

– सेक्टर 33/34 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 34/35 लाइट प्वाइंट तक।

दक्षिण मार्ग – आम जनता के लिए सरोवर पथ पर किसी भी मोड़ की अनुमति नहीं है।

शांति पथ– यातायात को सेक्टर 33/45 लाइट पॉइंट से पुनर्निर्देशित किया जाएगा;सरोवर पथ की ओर मुड़ने की अनुमति नहीं है।

चूंकि (सेक्टर 43/44/51-52 चौक) मटौर चौक से गौशाला चौक (सेक्टर 44/45-50/51 चौक) की ओर आने वाले वाहनों को बाएं मुड़ने की अनुमति नहीं है, इसलिए लोगों को मटौर चौक पर ही बाएं मुड़ने की सलाह दी जाती है।फैदा लाइट पॉइंट से आने वाले वाहनों के लिए, गौशाला चौक (सेक्टर 44/45-50/51 चौक) पर दाएं मुड़ने की अनुमति नहीं है; लोगों को सेक्टर 45/46-49/50 लाइट पीक्विंट पर दाएं मुड़ने की सलाह दी जाती है।

किसानों को यहां रहेगी पार्किंग की सुविधा :   पार्किंग स्थल, सेक्टर 33-डी मार्केट के पास

खुला मैदान, सेक्टर 44 लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास

मंडी ग्राउंड, सेक्टर 45-डी

दशहरा मैदान, सेक्टर 46-डी

5 सितंबर को मीटिंग कर तय की जाएगी रणनीति

किसान नेताओं ने बताया कि 2 सितंबर को पंजाब विधानसभा का मानसून सेशन शुरू होगा। ऐसे में यूनियन की तरफ से सरकार को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इसके बाद सेशन के दौरान देखा जाएगा कि सरकार की तरफ से क्या फैसला लिया गया।

4 सितंबर को सेशन संपन्न होगा। इसके बाद 5 सितंबर को यूनियन की मीटिंग होंगी। इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। प्रदर्शन में किसान अपने परिवारों सहित शामिल होंगे। किसान नेताओं ने बताया कि वह गत डेढ़ साल से खेती नीति बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं।

लेकिन सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है। खेती नीति बनाने के लिए गठित कमेटी की तरफ से पिछले साल अक्तूबर महीने रिपोर्ट बनाकर को सरकार को सौंप दी थी। लेकिन सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। यह सरकार की किसान मजदूर विरोधी और कॉरपोरेट घराने, जगीरदारों व रसूखदार पक्षीय नीयत व नीति का रिजल्ट है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और नेशनल बैम्बू मिशन की प्रगति की DC जतिन लाल ने की समीक्षा

ऊना, 17 सितम्बर। उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और नेशनल बैम्बू मिशन की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने दोनों योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

थाइलैंड में छिपा बैठा : 300 करोड़ के घोटाले का आरोपी – ईडी के लिए भारत लाना भारत लाना टेढ़ी खीर हो रहा साबित

चंडीगढ़ :  करीब 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी अलग-अलग बैंकों से कर थाइलैंड में छिपे शातिर सुखविंदर सिंह छाबड़ा को भारत लाना प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। चंडीगढ़...
पंजाब

अश्लील फोटो खींची, फेसबुक पर डाली : पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपी की कर रही तलाश

अमृतसर : अमृतसर में एक व्यक्ति ने 28 साल की विधवा को अपने प्रेम जाल में फंसा उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो खींची और इन्हें फेसबुक पर डालकर...
article-image
पंजाब

मैंहिंदवानी गुजरां के करीब दो दर्जन परिवार डिप्टी स्पीकर रौड़ी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल

गढ़शंकर : गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को उस समय काफी बल मिला जब बीत क्षेत्र के गांव मैंहिंदवानी गुजरां के करीब दो दर्जन परिवार विधायक एवं डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!