गढ़शंकर। कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर यहां देश के अन्नदाता पिछले 8 महीने से दिल्ली की सरहदों पर शांतिपूर्वक तरीके से रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस संघर्ष को कामयाब करने के लिए प्रवासी भारतीयों और समाज सेवकों द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रहे हैं।
कार सेवा बाबा लाभ सिंह जी किला आनंदगढ़ साहिब वालों की अगुवाई में दिल्ली की सरहदों पर किसानों के लिए चल रहे निरंतर लंगर के लिए समाजसेवी और गोल्डी किराना स्टोर के मालिक गोल्डी सिंह द्वारा आज बाबा प्रेम सिंह जी किला आनंदगढ़ साहिब वाले, ढाढ़ी तरसेम सिंह मोरांवाली और गांव की पंचायत की मौजूदगी में रसद की सेवा दिल्ली भेजी गई। इस अवसर पर बाबा प्रेम सिंह जी किला आनंदगढ़ साहिब वाले ढाढ़ी तरसेम सिंह मोरांवाली ने बताया कि दिल्ली में चल रहे किसानी संघर्ष में लंगर के लिए प्रवासी भारतीयों और समाजसेवी लोगों का बहुमूल्य योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने गोल्डी किराना स्टोर के मालिक गोल्डी सिंह का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी गिनती में इलाके के गणमान्य व्यक्ति और पंचायत मेंबर उपस्थित थे।
कृषि कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों के लिए दिल्ली बाडर पर चल रहे लंगर के लिए गोल्डी सिंह ने भेजी रसद
Jul 27, 2021