केंद्र सरकार की बिजली सप्लाई सुदृढ़ करने वाली योजना को अपनी उपलब्धी बता कर उदघाटन कर रहें हैं आप नेता : तीक्ष्ण सूद

by

केजरीवाल का ब्यान है झूठ का पुलिंदा

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा :  पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में आप नेताओं के झूठे प्रचार की हताशा को व्यंग का विषय बताया हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समय-समय पर बिजली सप्लाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बनाई गई योजना के अंतर्गत प्रदेशों को भारी राशी भेजती रहती हैं। इस केन्द्रीय स्कीम का नाम रीवैंपड़ डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्किम हैं। इस के अंतर्गत केंद्र से आये पैसों के कार्यों का उदघाटन आम आदमी पार्टी सुप्रीमों केजरीवाल ने नाम बदल कर रोशन पंजाब के तौर पर में करते हुए कहा हैं कि पंजाब सरकार बिजली सुदृढ़िकरण की एक विलक्षण योजना लेकर आई हैं जो कभी किसी राज्य सरकार ने नहीं लाई व जिस के अंतर्गत बिजली सप्लाई व्यवस्था को इस प्रकार सुदृढ़ किया जाएगा कि 24 घंटे लगातार बिजली सप्लाई में कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा। उन्होंने ऐसा दिखाने की कोशिश की हैं। जैसे यह स्कीम पंजाब सरकार केवल अपने फंडो के आधार पर ही शुरू करने जा रही हैं। होशियारपुर में आप से सम्बन्धित स्थानिय विधायक ने होशियारपुर के लिए 248 करोड़ रुपए की ऐसी योजना का उदघाटन करते हुए भी केजरीवाल की बात को दोहराया हैं तथा इसी तर्ज पर पूरे पंजाब में आप मंत्रियों व विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में उदघाटन करके आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई इस उपलब्धी का प्रचार करने की कोशिश की हैं। श्री सूद ने कहा कि ऐसी ही योजना केंद्र सरकार द्वारा अकाली-भाजपा सरकार के समय 2012- 2017 के बीच दे कर बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नई तारे व ट्रांसफार्मर आदि बदले थे। केजरीवाल ने 24 घंटे बिजली सप्लाई पर भी बड़ा झूठ बोला हैं , जबकि पूरे पंजाबवासियों ने पिछले 3 साल में बड़े-बड़ेबिजली कटों का कष्ट भोगा हैं। अब की बार वरसात अच्छी हो जाने के कारण थोड़ी राहत जरूर मिली है । उन्होने कहा हैं कि केंद्र की इस स्कीम के अंतर्गत जो 40 % हिस्सा राज्य सरकार ने डालना हैं वह भी कंगाल भगवंत मान सरकार पॉवर फाइनैंशियल कारपोरेशन से कर्जा लेकर डालेगी जिससे प्रदेश के खजाने पर कर्जो का और बोझ बढ़ेगा। श्री सूद ने कहा हैं कि मान सरकार को लोगों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि बिजली का सुदृढ़िकरण केंद्रीय स्कीम के अंतर्गत हो रहा हैं तथा राज्य का हिस्सा कर्जा लेकर डाला जाएगा ना कि इस विषय पर अपना झूठा प्रचार करके लोगों को गुमराह किया जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब गौवंश सेवा आयोग के चेयरमैन ने दसूहा के द ग्रेट राजीव दीक्षित गौशाला के कार्यक्रम में की शिरकत

गौवंश की सही संभाल के लिए गऊशालाओं को आत्म निर्भर बनाना जरुरी: सचिन शर्मा होशियारपुर, 09 नवंबर: पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने कहा कि गौवंश की सही संभाल के लिए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

दिल्ली में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा : पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी भीषण गर्मी पड़ रही

दिल्ली  :  दिल्ली में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इससे बिजली की खपत भी बढ़ गई है। दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8,302 मेगावाट के रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। ...
article-image
पंजाब

आम आदमी पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को गढ़शंकर हलका संगठन प्रभारी किया नियुक्त

गढ़शंकर l   पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के ओएसडी चरणजीत सिंह चन्नी को आम आदमी पार्टी ने गढ़शंकर हलके का संगठन प्रभारी नियुक्त किया है। चरणजीत सिंह चन्नी 2014 से...
Translate »
error: Content is protected !!