केजरीवाल की गिरफ्तारी का षड्यंत्र रचा जा रहा : इंडिया गठबंधन छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा – हरपाल चीमा

by

 चंडीगढ़ :  आम आदमी पार्टी (आप) पर इंडिया गठबंधन छोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पीछे एक सोचे समझे षड़यंत्र के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और  सीबीआई को लगाकर जल्द गिरफ्तारी की साजिश की जा रही है।  जिस प्रकार चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है, उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा। यह बात पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता में कहीं।  प्रेसवार्ता में हरपाल चीमा से पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा यह फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। इस दौरान पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान भी मौजूद रहीं। चीमा ने कहा गठबंधन को छोड़ने को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा अन्य नेताओं पर भी दबाव बनाया जा रहा है।

वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। भाजपा को इन चुनाव में इंडिया गठबंधन के हाथों अपनी हार नजर आ रही है। क्योंकि पिछले 10 सालों से केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल रही है। भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी रोज नई ऊंचाइयां छू रही है। वे हर साल दो करोड़ नौकरियां देने में विफल रहे।

किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय जैसा कि उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था, उन्होंने किसानों को अपने बुनियादी अधिकारों के लिए आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है। लोग बीजेपी के खिलाफ गुस्से से भरे हैं और उन्हें हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं। इसीलिए बीजेपी इंडिया गठबंधन से डर रही है। चीमा ने कहा अब तक ईडी केजरीवाल को सात समन भेजे हैं। वे हमें इंडिया गठबंधन से बाहर करने के लिए जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं।

सिर्फ नाम का घोटाला अब तक कोई बरामदगी नहीं :  चीमा ने कहा कि आप के वरिष्ठ नेताओं को शराब घोटाला मामले में झूठे मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सिर्फ नाम के इस घोटाले में अब तक हजार से ऊपर छापामारी हो चुकी है लेकिन जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला है। आप के किसी नेता के ठिकानों, घर, कार्यालय या बैंक खातों तक में कोई पैसों के सबूत नहीं मिले हैं, क्योंकि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है। यह आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए फर्जी मामला बनाया गया है। कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को हराया। यह सिर्फ एक ट्रेलर था। बीजेपी जानती है कि जहां भी आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ होगी, वहां वे जीत नहीं सकते। इसीलिए बीजेपी ने दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या कर चंडीगढ़ चुनाव जीतने की भी कोशिश की लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विधायक जय किशन सिंह रोड़ी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

गढ़शंकर  – कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सेहत विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना की रोकथाम के लिए हल्के में टीकाकरण की शुरुआत की गई है। जिसके तहत गढ़शंकर शहर के विभिन्न...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करने पहुँचे पंकज को चंडीगढ़ पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के नजदीक गिरफ्तार कर चंडीगढ़ के सैक्टर 3 के पुलिस सटेशन ले जाया गया और छोड़ा

गढ़शंकर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज कृपाल एडवोकेट आज कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करने पहुँचे, तो चंडीगढ़ पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के नजदीक पंकज कृपाल एडवोकेट को कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के...
article-image
पंजाब

5 स्कूलों की 45 बसों की चैकिंग : शर्ते न पूरी करने वाली 9 बसों के चालान व 2 बसों को थानों में किया बंद

होशियारपुर, 26 अप्रैल : डिप्टी कमिश्नर, एस.एस.पी व रिजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी होशियारपुर के दिशा निर्देशों पर सेफ स्कूल वाहन स्कीम के अंतर्गत सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी होशियारपुर संदीप भारती की ओर से माहिलपुर व गढ़शंकर में...
article-image
पंजाब

बैकफिंको की ओर से 9 लाभार्थियों के करीब 26 लाख रुपए के ऋण मंजूर: अमित कुमार पांचाल

गढ़दीवाला के लाभार्थी को एजुकेशन ऋण के अंतर्गत मिलेगा 5 लाख रुपए, बैकफिंको की ओर से 22 केसों में 38 लाख रुपए के ऋण जारी, 9 नए केसों में जल्द जारी होंगे 26 लाख...
Translate »
error: Content is protected !!