केबल ऑपरेटर से ले रहा था घूस : सीबीआई ने ट्राई के सीनियर ऑफिसर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

by
एएम नाथ।सिरमौर : सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश में एक केबल ऑपरेटर से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने सिरमौर में केबल सेवाएं चलाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लाइसेंस धारक से रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश में एक केबल ऑपरेटर से अनुपालन मामलों में लाभ पहुंचाने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सीबीआई ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी नरेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रावत पर आरोप है कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में केबल सेवाएं चलाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लाइसेंस धारक से रिश्वत मांगी थी।
                ट्राई के वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर ऑपरेटर से राज्य के अन्य पांच लाइसेंसधारी केबल ऑपरेटरों की तरफ से भी रिश्वत की मांग की। अधिकारी ने वादा किया कि वह इन ऑपरेटरों के नियामक दस्तावेजों का मूल्यांकन उनके (केबल ऑपरेटर) पक्ष में करेगा। एजेंसी ने कहा कि रिश्वत का उद्देश्य मंत्रालय से उनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश न करना था।
सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “यह भी आरोप लगाया गया है कि ट्राई के दिशा-निर्देशों के अनुसार उक्त केबल ऑपरेटरों को अपनी तिमाही निष्पादन निगरानी रिपोर्ट उक्त आरोपी को सौंपना आवश्यक है, जो मूल्यांकन या अवलोकन के बाद, कुछ विसंगतियां पाए जाने पर उनके लाइसेंस को स्वीकार या रद्द करने की सिफारिश करता है।”
सीबीआई ने बताया कि प्रारंभिक सत्यापन के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और रावत को शिकायतकर्ता से दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एजेंसी ने ग्रेटर नोएडा और नयी दिल्ली में आरोपियों के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

6 फरवरी तक बंद रहेगी कुढियार चौक-बलौणी चौक सड़क

हमीरपुर 23 जनवरी। कुढियार-मसियाणा सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते इस सड़क के एक हिस्से पर वाहनों की आवाजाही 6 फरवरी तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

होलीलोज’ को झटका : अर्की से “वीरभद्र का हनुमान” राजेंद्र ठाकुर भाजपा’ में शमिल

एएम नाथ। अर्की (शिमला) :  अर्की विधानसभा क्षेत्र से 2022 के चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र ठाकुर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में दीपकमल चक्कर शिमला में भाजपा का दामन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार तथा एनडीडीबी के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित : दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र ढगवार स्थापित करने के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा एनडीडीबीः मुख्यमंत्री

कांगड़ा : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि जिला कांगड़ा के ढगवार में अत्याधुनिक स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मानसून तैयारियों को लेकर प्रशासन हुआ लामबद्ध डीसी ने बुलाई समीक्षा बैठक

ऊना : – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज डीआरडीए हॉल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी उप-मण्डलाधिकारियों...
Translate »
error: Content is protected !!