कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जरुरतमंदों का हाथ थामते हुए पेंशनरों की रकम की तीन गुणा : डा. राज कुमार

by

होशियारपुर : विधायक डा. राज कुमार ने आज चब्बेवाल, बसी कलां, कोट फतूही व बहिबलपुर में पंजाब सरकार की ओर से बढ़ी हुई पेंशन के चैक लाभार्थियों को सौंपते हुए कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों के साथ किया एक और वादा निभाते हुए पेंशन की रकम 1500 रुपए कर दी है जो कि जरुरतमंद व गरीब परिवारों को बड़ी सहायता है।
इस मौके पर डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि वर्ष 2017 में सत्ता संभालने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 500 रुपए से बढ़ा कर 750 रुपए प्रति माह की थी, जो कि अब 1500 रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मासिक वित्तिय मदद से प्रदेश में 27 लाख लाभार्थियों, जिनमें बुजुर्ग, विधवाओं, बेसहारा बच्चों व दिव्यांग लाभार्थी शामिल है, को पंजाब सरकार की ओर से हर माह सरकारी खजाने में से वार्षिक 4800 करोड़ रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लिए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 500 रुपए से बढ़ा कर पेंशन की रकम तीन गुणा करना राज्य सरकार का जरुरतमंदों व गरीबों की भलाई के क्षेत्र में प्रशंसनीय प्रयास है, जिससे लाखों परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत लड़कियों की शादी के समय दी जाने वाली वित्तिय मदद को 21 हजार रुपए से बढ़ा कर 51 हजार रुपए कर दिया है, जो कि अपने-आप में एक ऐतिहासिक व बड़ा कदम है, जिससे लाभार्थियों को एक वित्तिय सहायता 1 जुलाई 2021 से शुरु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में आशीर्वाद स्कीम में दूसरी वृद्धि की गई हैं क्योंकि पहले यह रकम 15 हजार रुपए थी, जिसको 2017 में सत्ता संभालने के बाद 21 हजार रुपए किया गया था।
इस मौके पर गांव बसी कलां के सरपंच विद्या देवी व पंचायत सदस्य, गांव कोट फतूही के सरपंच गुरमेल सिंह, गांव बहिबलपुर के सरपंच  सुरजीत सिंह, गांव सैदोपट्टी के सरपंच राम किशन, चब्बेवाल से शिव रंजन रोमी के अलावा सी.डी.पी.ओ रणजीत कौर, सुपरवाइजर अर्शदीप कौर, राज रानी आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को/राज पाल रावल सीजेएम

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : सदस्य सचिव, पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, एसएएस नगर, मोहाली के दिशा निर्देशों पर जिला स्तरीय और सब डिवीजन स्तरीय वर्ष 2025 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च 2025...
article-image
पंजाब

पंजाब पैंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन की गढशंकर तहसील की ईकाई का अध्यक्ष सर्वसमिति से प्यारा से को चुना गया

गढ़शंकर: पंजाब पैंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन का गढशंकर तहसील का चुनावी अधिवेशन जिला नेता सतपाल लट्ठ की देख रेख में संपन हुई। जिसमें अधिवेशन के आरंभ में संगठन के तहसील गढ़शंकर के सचिव सरूप चंद...
article-image
पंजाब

किसान गेहूं की कटाई के बाद नाड़ व अन्य फसलों के अवशेष को न लगाए आग: अपनीत रियात

जिला मजिस्ट्रेट ने गेहूं की कटाई सांय 7 बजे से सुबह 8 बजे के बीच न करने के दिए आदेश किसानों को मंडियों में निर्धारित नमी वाला गेहूं लाने की अपील की होशियारपुर : ...
Translate »
error: Content is protected !!