खरगे के आवास पर 3 घंटे तक चला नसीहतों का दौर. चन्नी को हिदायत, बाहरी बयानबाजी पर रोक

by

नई दिल्ली : अपने बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर ही चौतरफा घिरे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आज पंजाब कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक में कड़ी फटकार लगाई गई। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल समेत पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक में आलाकमान ने चन्नी को स्पष्ट संदेश दिया कि पार्टी फोरम से बाहर, मीडिया या सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि कोई नेता गुटबाजी या समूह बनाकर आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश करता है, तो उसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और पार्टी के लिए इसे सहन करना मुश्किल होगा।

चन्नी के बयान से नाराज था आलाकमान

दरअसल, कुछ दिन पहले चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान ने न सिर्फ पंजाब कांग्रेस बल्कि केंद्रीय नेतृत्व को भी असहज कर दिया था. चन्नी ने कहा था कि पंजाब कांग्रेस में दलितों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है और पार्टी के अहम पदों पर जाट सिख नेताओं का दबदबा है. पार्टी ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए चन्नी को सार्वजनिक रूप से इस तरह की बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में पार्टी नेतृत्व ने चन्नी को याद दिलाया कि पूर्व में कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, नवजोत सिंह सिद्धू और सुखजिंदर सिंह रंधावा जैसे वरिष्ठ जाट सिख नेताओं को नजरअंदाज कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं दलित समाज से आते हैं और राहुल गांधी लगातार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकार और प्रतिनिधित्व की बात करते रहे हैं।

बाहरी बयानबाजी बर्दाश्त नहीं

ऐसे में वरिष्ठ नेताओं की ओर से इस तरह के बयान पार्टी को कमजोर करने वाले माने जाते हैं. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ कहा कि पंजाब में किसी भी तरह का नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अपने-अपने दायित्व निभाते रहेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. पंजाब की जनता पार्टी को जीत दिलाएगी।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

तर्कशील सोसायटी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई : पंजाब व केंद्र सरकार से युद्धस्तर पर राहत देने की मांग – कुल्लेवाल 

गढ़शंकर, 5 सितंबर: तर्कशील सोसायटी पंजाब की राज्य कार्यकारिणी ने अपने सभी जोन व इकाइयों के नेताओं व सदस्यों के साथ-साथ देश-विदेश में रहने वाले हमदर्द साथियों से पुरजोर अपील की है कि वे...
article-image
पंजाब , समाचार

तीज त्यौहार में डिप्टी कमिश्नर व कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा की धर्मपत्नी ने की शिरकत : हमारी अमीर विरासत व संस्कृति से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं त्यौहार: कोमल मित्तल

होशियारपुर, 11 अगस्त :   डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर निगम कोमल मित्तल ने कहा कि त्यौहार हमें हमारी अमीर विरासत व संस्कृति से जोडऩे में अहम भूमिका निभाते हैं, इस लिए हमें खुशी व उत्साह से...
article-image
पंजाब

डीएसपी ऑफिस, गढ़शंकर के समक्ष 30 दिसंबर को रोष प्रदर्शन को लेकर बीत इलाके लेफ्ट पार्टियों और जनतक संगठनों बैठक

गढ़शंकर। बिभिन्न लेफ्ट पार्टियों और जनतक संगठनों की एक जॉइंट मीटिंग अड्डा झुंगियां बीनेवाल में कामरेड रमेश लाल धीमान जी की अधक्ष्यता में हुई। जिसमें मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए इस बात का...
article-image
पंजाब

Agarwal Community’s Service Mission

Chandigarh/Daljeet Ajnoha/May 24 : Surendra Agarwal, State President of the Akhil Bharatiya Agarwal Sammelan (Punjab), paid a courtesy visit today to Punjab’s Finance Minister, Hon’ble Mr. Harpal Singh Cheema, and Senior Supreme Court Advocate...
Translate »
error: Content is protected !!