गढ़शंकर । बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज मैं विधार्थियों को बलवीर सिंह वजीफा योजना तहत चार विद्यार्थियों को 18 हजार रुपये के वजीफा चैक कार्यकारी प्रिंसिपल लखविंदरजीत कौर ने वितरित किए।। इस अवसर पर प्रो. लखविंदरजीत कौर ने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के पैसे भेजने के लिए बलवीर सिंह और उनके पुत्र सतविंदर सिंह का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह की वजीफा योजनाएं छात्रों को सशक्त बनाती हैं और समाज को भी इस तरह की वजीफा योजना में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। Iss दौरान डाॅ. जानकी अग्रवाल, प्रो. दीपिका, प्रो. नवदीप सिंह, प्रो. अजय दत्ता मौजूद थे।