गढ़शंकर, 30 अगस्त: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के प्रिंसिपल डॉ. अमनदीप हीरा ने बताया कि कॉलेज में चल रहे स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी अब 16 सितंबर तक लेट फीस के साथ दाखिला ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि पहले विद्यार्थी 31 अगस्त तक वाइस चांसलर की अनुमति से 5000 रुपये लेट फीस के साथ दाखिला ले सकते थे और अब पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा 5000 रुपये लेट फीस के साथ दाखिला की तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी गई है। प्राचार्य डाॅ. अमनदीप कौर हीरा ने बताया कि कॉलेज में बी.ए. बी.एड., बी.कॉम. और बी.सी.ए पहले वर्ष के पाठ्यक्रमों की सीटें भर चुकी हैं और बी.ए., बी.एससी. (मेडिकल/नॉन मेडिकल), बी.एससी. बी.एड. में दाखिला जारी है। इसी प्रकार एम.ए. इतिहास, एम.कॉम., एम.एससी. रसायन विज्ञान और गणित तथा पीजीडीसीए में दाखिला जारी है।
खालसा कॉलेज में लेट फीस के साथ 16 तक एडमिशन – डॉ. हीरा
Aug 30, 2024