खौफनाक साजिश : भिखारी को अपने कपड़े पहनाकर कार में जिंदा जलाया, 90 लाख हड़पने के लिए रची थी साजिश

by

रकाबगंज : बीमा कंपनियों के 90 लाख रुपये हड़पने के मामले में थाना रकाबगंज पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परसौल निवासी रामवीर के रूप में हुई है। मामले में पुलिस मुख्य आरोपी अनिल और विजयपाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पारसौल गांव निवासी अनिल मलिक ने 3 जुलाई 2006 में आगरा में भिखारी को खाना खिलाने का लालच देकर कार में बिठाया था। खाने में नशे की गोलियां मिला दी थीं। बेहोश हो जाने पर कार में आग लगा दी थी। मामले में अनिल के परिजनों ने कार में जले व्यक्ति की शिनाख्त अनिल मलिक के रूप में की थी। अनिल ने वारदात में पिता, भाई और दोस्तों को भी शामिल कर लिया था।

परिजनों ने अनिल के नाम की बीमा पॉलिसी के 80 लाख रुपये और कार बीमा के 10 लाख रुपये हड़प लिए थे। इसके बाद अनिल मलिक नाम बदलकर गुजरात के अहमदाबाद में रहने लगा। वारदात के 17 वर्ष बाद 2023 में अहमदाबाद पुलिस ने अनिल को शक के आधार पर हिरासत में लेकर छानबीन की। जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया। अहमदाबाद में अनिल मलिक ने अपना नाम चौधरी राजकुमार रख लिया। उसी नाम से ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक में खाता भी खोल लिया था।

अनिल की जानकारी जुटाने अहमदाबाद पुलिस दनकौर के परसौल गांव आई थी। उसके स्कूली दस्तावेज की जांच की गई थी। जिसके बाद अनिल मलिक व पिता विजयपाल सिंह और भाई अभय सिंह निवासी गाजियाबाद समेत अन्य के खिलाफ आगरा के रकाबगंज थाने में हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। अब इस मामले में आगरा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी रामबीर निवासी परसौल को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में रामबीर के वारदात में शामिल होने की बात सामने आई थी।

पिता और दोस्त लेकर आए थे मानसिक रूप से बीमार को :  थाना रकाबगंज के निरीक्षक अपराध प्रमोद कुमार ने बताया कि गुजरात पुलिस ने पूर्व में अनिल को गिरफ्तार किया था। उसने बताया था कि हत्या में पिता विजय पाल के साथ उनका दोस्त रामवीर और भाई अभय सिंह शामिल थे। एक अन्य महिपाल की मौत हो गई थी। विजय पाल और अभय सिंह को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से स्टे मिल गया। रामवीर की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि घटना वाले दिन वह अनिल के पिता के साथ आगरा आया था। मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को साथ रखा। उसे खाना खिलाया था। इस दौरान ही खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद कार में आग लगा दी गई। हालांकि रामवीर ने पूछताछ में पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कैंटर कार की टक्कर में पति पत्नी और उनकी बेटी की मौत : कैंटर चालक मौके से फरार

गढ़शंकर : बिस्त दोआबा नहर पर कोट फतूही इलाके में गांव नूरपुर जट्टां में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक करीब...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

परमात्मा का चिन्तन करने वाले जीव की भगवान खुद रक्षा करते है-  वेदान्ताचार्य स्वामी चेतना नंद  भूरीवाले  

बीटन (ऊना)  श्री लालपुरी विष्णु धाम बीटन में सर्ब संगत व महाराज ब्रह्मा नंद चेतना नंद भूरीवाले गरीबदास चैरीटेबल ट्रस्ट बीटन  द्वारा  भूरीवाले गुरुगद्दी के वर्तमान गद्दीनशीन वेदान्ताचार्य स्वामी चेतना नंद महारज  भूरीवालों की...
article-image
पंजाब , समाचार

एसएचओ का पुलिस लाईन तवादला, ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष शौरी के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर

संगठन के पदाधिकारियों ने डीएसपी औजला को दर्ज मामले संबंधी कागजात सौंपें गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस दुारा ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष कुलभूशन शौरी के खिलाफ कल दर्ज किए मामले को लेकर विभिन्न संगठनों ने...
article-image
पंजाब , समाचार

4 देसी पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूसों सहित आरोपी गिरफ्तार

पहले भी 3 मामले दर्ज ,  आरोपी 4 वर्ष की सजा काट चुका है गढ़शंकर ।  जिला पुलिस प्रमुख श्री नवजोत सिंह माहल पीपीएस के दिशा निर्देशों पर एएसपी गढ़शंकर तुशार गुप्ता आईपीएस की...
Translate »
error: Content is protected !!