गढ़शंकर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में  “रुद्राभिषेक महायज्ञ” कार्यक्रम  21 जुलाई से 9 अगस्त तक किए जाएंगे आयोजित:  पंडित रविंद्र गौतम

by
गढ़शंकर, 16 जुलाई  :  “रुद्र अभिषेक महायज्ञ” आयोजन समिति के मुख्य प्रवक्ता पंडित रविंदर गौतम, कमल किशोर नूरी, ओंकार सिंह चाहलपुरी, जितेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि गढ़शंकर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 21 जुलाई से 9 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह के कार्यक्रम सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम के कार्यक्रम शाम 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
पंडित रविंदर गौतम, कमल किशोर नूरी ने बताया कि रुद्र अभिषेक के 16 मंत्रों पर आधारित इस कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश से डेरा बाबा रुद्र नंद जी महाराज,से दीक्षित पंडित अनिल जी और पंडित मोहित जी इन कार्यक्रमों के दौरान विशेष रूप से पहुंच रहे हैं। उन्होंने विभिन्न गांवों का ब्यौरा देते हुए बताया कि 21 जुलाई को पाहलवाल मंदिर भाई प्यारा जी, सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, तप स्थान बाबा महेशियाना, गढ़शंकर  शाम 4 बजे से 7 बजे तक, 22 जुलाई को पनाम, प्राचीन शिव मंदिर, सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, पिपलीवाल, मंदिर माता रानी, शाम 4 बजे से 7 बजे तक। 23 जुलाई को सलेमपुर प्राचीन शिव मंदिर, शाम 4 से 7 बजे तक, 24 जुलाई को कोट (बीट) कुटिया महाराज भूरीवाले, शाम 4 से 7 बजे तक, 25 जुलाई को पदराना प्राचीन शिव मंदिर, शाम 4 से 7 बजे तक, 26 जुलाई को डुगरी शिव मंदिर, सुबह 8 से 11 बजे तक, नैनवां का प्राचीन शिव मंदिर, शाम 4 से 7 बजे तक, 27 जुलाई को गढ़शंकर जोड़ा मोहल्ला मंदिर माता वैष्णो देवी, शाम 4 से 7 बजे तक, 28 जुलाई सिहवां मंदिर माता मनसा देवी जी, शाम 4 से 7 बजे तक, 30 जुलाई कोट मंदिर बाबा नाहर सिंह जी, सुबह 8 से 11 बजे तक, महिंदवानी प्राचीन शिव मंदिर, शाम 4 से 7 बजे तक, 31 जुलाई कोकोवाल प्राचीन शिव मंदिर, सुबह 8 से 11 बजे तक, 1 अगस्त गढ़शंकर तीर्थना तप स्थान, मारुति शोरूम के सामने, शाम 6 से 9 बजे तक, 3 अगस्त रामपुर बिलरो मंदिर बाबा बालक नाथ जी, शाम 4 से 7 बजे तक, 4 अगस्त गढ़शंकर, मंदिर माता वैष्णो देवी, दीप कॉलोनी, सुबह 8 से 11 बजे तक, बोरा का प्राचीन शिव मंदिर, शाम 4 से 7 बजे तक, 5 अगस्त डल्लेवाल, शीतला माता मंदिर, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, माता नैना देवी मंदिर झोनोवाल, शाम 4 से 7 बजे तक,  8 अगस्त को बीनेवाल, श्री राधा कृष्ण मंदिर शाम 4 से 7 बजे तक, 9 अगस्त को बृंदावन कुटिया बीनेवाल, शाम 4 से 7 बजे तक और अन्य स्थानों पर भी इसके साथ ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इस अवसर पर आयोजन समिति से पंकज शोरी, राजिंदर प्रसाद खुरमी, संजीव कटारिया, मुकेश कपूर, इंद्रजीत गोगना, कुमार राठौर और दिनेश ठाकुर भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लक्कड़ बाजार स्कूल में नशीली दवाइयों के दुरुपयोग बारे किया जागरूक : दोस्तों की बुरी संगत को त्यागने व अपने जीवन में किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव में मानसिक परेशानी होने पर अपने अभिभावकों के साथ व अध्यापकों के साथ जानकारी सांझा करने का सुझाव

शिमला, 28 जून – बाल संरक्षण अधिकारी रमा कंवर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत जिला व बाल संरक्षण इकाई शिमला द्वारा नशीली दवाइयों के...
article-image
पंजाब

सदरपुर में हुई अवैध माइनिंग के मामले में जमीन मालिक और गांव कुनैल में लगे क्रेशर के खिलाफ मामला दर्ज  

गढ़शंकर।  गढ़शंकर पुलिस ने वन  विभाग के  रेंज अफसर की शिकायत पर गांव सदरपुर में  हुई अवैध माइनिंग के मामले में जमीन मालिक और गांव कुनैल में लगे क्रेशर के खिलाफ मामला दर्ज कर...
article-image
पंजाब

77th Annual Guga Jahir Veer

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/August 26 : The 77th Annual Guga Jahir Veer Fair was celebrated with great devotion and enthusiasm at Village Ajnoha in District Hoshiarpur, under the leadership of Sewadar Baba Harkirat Singh...
article-image
पंजाब

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के हल्के में 3 जून को करेंगे विशाल रैली : रोष रैली में गढ़शंकर से भारी संख्या में वर्कर हिस्सा लेंगे

गढ़शंकर : पंजाब सुबर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन गढ़शंकर की मीटिंग शाम सुंदर कपूर की प्रधानगी में बुलाई गई, इस मीटिंग में विशेष रूप से फेडरेशन के नेता मखन सिंह वाहिदपुरी व जत्थेदार अमरीक सिंह ने...
Translate »
error: Content is protected !!