*गर्मियों में बिजली आपूर्ति की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए ऊना जिला प्रशासन ने कसी कमर*

by
*अतिरिक्त उपायुक्त ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा*
रोहित जसवाल।  ऊना, 24 मार्च. गर्मियों की आमद के मद्देनजर ऊना जिला प्रशासन बिजली आपूर्ति की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए पूरी मुस्तैदी से ठोस कदम उठाने में जुटा है। इस क्रम में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने सोमवार को विद्युत बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में अधीक्षण अभियंता बलराज सांगर और अधिशासी अभियंता यशविंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बिजली का करें समझदारी से उपयोग, बचाई गई एक यूनिट.. उत्पन्न की गई एक यूनिट के बराबर
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक मरम्मत कार्य तय समय पर पूरे किए जाएं, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नागरिकों से भी बिजली के संयमित और समझदारी से उपयोग की अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से बिजली उपकरण चालू न रखें, क्योंकि बचाई गई एक यूनिट बिजली, उत्पन्न की गई एक यूनिट बिजली के बराबर होती है।
अधीक्षण अभियंता बलराज सांगर ने बताया कि हाल ही में रविवार को जिले में आवश्यक मरम्मत कार्य किए गए हैं और आगामी एक से दो सप्ताह में भी कुछ क्षेत्रों में मरम्मत कार्य जारी रहेंगे। इस दौरान बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है, जिसके लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।
*एसी का तापमान 25 डिग्री से नीचे न रखें, इससे बिजली बिल में 50 प्रतिशत तक की बचत संभव*
अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं को सुझाव दिया कि एयर कंडीशनर (एसी) का तापमान 25 डिग्री से नीचे न रखें। यह उपाय अपनाने से बिजली बिल में लगभग 50 प्रतिशत तक की बचत संभव है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष गर्मियों में जिले में प्रतिदिन अधिकतम लोड के समय औसतन 180 से 190 मेगावाट बिजली की मांग थी, जबकि इस वर्ष इसमें और वृद्धि का अनुमान है। ऐसे में सभी उपभोक्ताओं से बिजली का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की अपील की गई है, ताकि विद्युत बोर्ड के बुनियादी ढांचे पर अतिरिक्त दबाव न पड़े।
*पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लें लाभ, 86,500 तक की सब्सिडी, शून्य कर सकते हैं बिल*
बलराज सांगर ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट पर सरकार द्वारा 86,500 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाकर उपभोक्ता बिजली बिल शून्य कर सकते हैं। यह न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि बिजली बोर्ड के बुनियादी ढांचे पर भी दबाव कम करने में सहायक है।
उन्होंने बताया कि ऊना जिले में इस योजना को लेकर लोगों में रुचि बढ़ी है। अब तक लगभग 600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 232 घरों में सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं और शेष पर कार्य जारी है। इच्छुक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
.0.
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिवधाम प्रोजेक्ट को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा: विक्रमादित्य सिंह

निर्माण मंत्री और सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी सदर विधानसभा में किए 31 करोड़ रुपये के उदघाटन और शिलान्यास मंडी, 10 नवम्बर। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश कांग्रेेस कमेटी की अध्यक्ष एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पटवारी कानूनगो का स्टेट कैडर बनाए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की जरूरत : वीरेंद्र कंवर

स्टेट कैडर बनाए जाने से खफा हिमाचल प्रदेश में पटवारी हड़ताल पर हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष भी सरकार पर निशाना साधे हुए है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल बोर्ड 12वींं रिजल्ट जल्द होगा जारी…… ऐसे कर सकते हैं चेक

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से आयोजित की गई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. परिणाम जल्द ही घोषित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूलों को केवल हिमाचल ने ही मर्ज नहीं किया है। पिछले 10 सालों में देश में 76 हजार स्कूल मर्ज : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधारीकरण की स्थिति में आगे बढ़कर काम कर रही है। स्कूलों को मर्ज करना व शिक्षकों का युक्तिकरण इसी प्रक्रिया का हिस्सा है।  स्कूलों को...
Translate »
error: Content is protected !!