गलुआ में विश्व ग्लोकोमा सप्ताह के उपलक्ष्य पर जागरूकता शिविर आयोजित

by
ऊना : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र गलुआ में विश्व ग्लोकोमा सप्ताह के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मार्च माह में विश्व ग्लोकोमा सप्ताह मनाया जाता है।
सीएमओ ने बताया कि ग्लोकोमा आँखों की रोशनी के लिए खतरा पैदा करने वाला रोग है जो आँखों की नसों को खराब कर देता है। उन्होंने बताया कि इस रोग के कारण 40 साल की उम्र में ही आँखों में दिक्कत शुरू हो जाती है। ग्लोकोमा आमतौर पर 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों या विशेषकर उन्हें होता है जिनके परिवार में काला मोतिया का इतिहास रहा हो, जिन लोगों की आँख में चोट लगी हो या मधुमेह, गठिया, साँस की बीमारी व एलर्जी से पीड़ित लोग जिनका लम्बे समय से इलाज चल रहा है।
डाॅ रमण शर्मा ने बताया कि इलाज में लापरवाही से आँखों की रोशनी भी समाप्त हो सकती है। ग्लूकोमा के मरीजों का इलाज नियमित दवा के उपयोग, लेजर या सर्जरी के जरिए केवल शुरूआती दौर में ही संभव है। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज से आँखों को दृष्टिहीनता से बचाया जा सकता है।
जागरूकता शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी रिचा कालिया ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आँखें हमारे शरीर के सबसे खास और नाजुक अंगों में से एक होती हैै। अगर इनका ख्याल न रखा जाये तो छोटी सी परेशानी जिन्दगी भर की तकलीफ बन सकती है। उन्होंने बताया कि यदि आँखों से बल्ब के चारों ओर रंगीन गोले नजर आयें, आँखों में दर्द महसूस हो, रोशनी कम लगे तो यह ग्लोकोमा हो सकता है। अगर चश्में का नंबर जल्दी-जल्दी बदल रहा हो या असामान्य सिरदर्द और नेत्र दर्द हो रहा हो तो यह ग्लोकोमा का संकेत है।
इस अवसर पर वार्ड न० 3 की पार्षद परमजीत कौर, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, बीसीसी समन्वयक कंचन माला, आशा वर्कर लता, सुमन, मीना, रीना, किरण, दर्शना पूनम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला देवी, मीणा कुमारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गरीब बेटियों की शादी के लिए 3 लाख 41 हज़ार के चेक विधायक मलेंद्र राजन ने बाँटे

इंदौरा/तलवाड़ा(राकेश शर्मा )  : 16 दिसम्बर: विधायक मलेंद्र राजन ने आज शनिवार को वन विश्राम इंदौरा में 11 गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत 3 लाख 41हज़ार रुपए की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डल लेक में राधाष्टमी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित : पठानिया

विकासात्मक प्रदर्शनी लगाने के भी विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश एएम नाथ। धर्मशाला, 07 सितंबर। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि श्री दुर्वेश्वर महादेव मंदिर डल लेक में राधाष्टमी पर्व पर 11...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ की अध्यक्षता आयोजित

धर्मशाला, 30 दिसंबर:  जिला परिषद की इस वर्ष की अंतिम त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मनोनीत चार-चार पार्षदों को एसडीएम डाॅ निधि पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

मनोनीत पार्षदों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ ऊना 5 मार्च – नगर परिषद संतोषगढ़ और मैहतपुर-बसदेहड़ा में आज मनोनीत चार-चार पार्षदों को एसडीएम डाॅ निधि पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ...
Translate »
error: Content is protected !!