गिरफ्तार – जंगल में बंदूक से निशाना बनाने की कर रहा था प्रेक्टिस -जिस युवक फांदी पर पूर्व MLA के बेटे दुआरा गोलियां चलवाने के थे आरोप

by

रोहित जसवाल । बिलासपुर :   जिले के घुमारवीं इलाके में जंगल में शूटिंग की प्रेक्टिस करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक जंगल में बंदूक से निशाना लगाने का प्रेक्टिस कर रहे थे और इनकी वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से 11 कारतूस भी बरामद किए गए हैं और अब दोनों को रिमांड पर भेजा गया है. एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कि मामले की पुष्टि की है। एक आरोपी फांदी पर बीते कुछ माह पहले बिलासपुर कोर्ट में फायरिंग भी की गई थी और इसमें पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर का बेटा गिरफ्तार हुआ था. पूर्व विधायक के बेटे पर गोलियां चलवाने के आरोप लगे हैं.

जानकारी के अनुसार, सौरभ पटियाल उर्फ फांदी और एक अन्य युवक जंगल में निशाना लगाने की प्रेक्टिस कर रहे थे। अन्य युवक की पहचान घुमारवीं के मुहाणा गांव अंकुश पटियाल के रूप में हुई. उसकी कार से एक कारतूस भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने सौरभ का नाम लिया और बताया कि वह जंगल में गोली चलाकर अभ्यास करता है। पुलिस ने सौरभ को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आशंका जताई है कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची जा रही थी. मामले को अदालत के बाहर हुए गोलीकांड से जोड़कर देखा जा रहा है।

उधर, एसपी संजीव धवल का कहना कि मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी को पहले पांच दिन की रिमांड मिली थी. दोनों को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां पर उन्हें तीन दिन का रिमांड मिला था। लेकिन शुक्रवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया तो चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

फांदी पर चली थी गोलियां :  फांदी पर पूर्व विधायक पर हमले का आरोप लग चुका है।  इसके बाद बीते साल बिलासपुर कोर्ट में उस पर गोलियां भी चलाई गई थी और इस मामले में बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पर आरोप लगे थे और उसे गिरफ्तार कर किया गया था। ऐसे में अब पुलिस को आशंका है कि किसी साजिश को अंजाम देने के लिए यह प्रेक्टिस की जा रही थी। हरियाणा के एक युवक की पुलिस को तलाश है, जो कि पहले फांदी के साथ प्रेक्टिस कर चुका है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार ने विकास कार्यों के लिए जारी की 332 करोड़ की पहली किश्त

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने ग्रामीण विकास को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए हाल ही में 332 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जारी की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में लिया...
article-image
पंजाब

घर पर सामान बिखरा, खून से लथपथ मिली लाशें – दिल्ली से बेटा करता रहा फोन

बठिंडा :    में बुजुर्ग दंपती की हत्या की गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बठिंडा के गांव बदियाला में सोमवार देर रात को अज्ञात लोगों ने खेतों...
हिमाचल प्रदेश

सड़क निर्माण और टारिंग कार्य में तेजी लाने के सचिव लोक निर्माण डॉ. अभिषेक जैन नेदिए निर्देश

एएम नाथ। शिमला : सचिव लोक निर्माण डॉ. अभिषेक जैन ने लोक निर्माण विभाग के शिमला जोन के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने हाल ही में हुई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 सफाई कर्मियों को प्रदान की गई स्वच्छता किटें

ऊना :  जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना की ओर से 50 सफाई कर्मियों को आज बचत भवन में स्वच्छता किटें वितरित की गई। सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना गौरव चौधरी ने इन...
Translate »
error: Content is protected !!