चंडीगढ़ पुलिस के 6 इंस्पेक्टर-3 ASI ने नौकरी छोड़ी : रिटायर हुए 15 कर्मियों संग VRS लिया; सभी ने कारण व्यक्तिगत और पारिवारिक बताया

by
चंडीगढ़  :   चंडीगढ़ पुलिस में तैनात 24 पुलिसकर्मी 28 फरवरी को रिटायर हुए, जिसमें DSP से लेकर हवलदार तक शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि इनमें 6 इंस्पेक्टर और 3 ASI भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मर्जी से वॉलंटरी रिटायरमेंट  लिया। इन्होंने बाकायदा अपने अफसरों को लिखित में सूचित किया कि वे अब नौकरी जारी नहीं रखना चाहते।
VRS लेने वाले 6 इंस्पेक्टरों में सुशील कुमार, दलबीर सिंह, चंद्रमोहन, अमरीक सिंह, दिनेश कुमार और शमशेर सिंह हैं। वहीं, 3 ASI परविंदर कौर, कुलविंदर सिंह और राम कर्ण ने भी VRS लिया। इन लोगों ने नौकरी छोड़ने का कारण पारिवारिक और व्यक्तिगत बताया।
यह हुए 28 फरवरी काे रिटायर्ड रिटायर हुए 25 पुलिसकर्मियों में डीएसपी दविंदर सिंह, इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, सुशील कुमार, दलबीर सिंह, राम कुमार, दलबीर सिंह (दूसरे), फूल सिंह, राजिंदर सिंह, चंद्रमोहन, अमरीक सिंह, दिनेश कुमार और शमशेर सिंह शामिल हैं। इनके अलावा, सब-इंस्पेक्टर दर्शन लाल, भीम सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार, परमजीत कौर, परविंदर कौर, सुरेश कुमार, कुलविंदर सिंह, राम कर्ण, अर्जुन चंद्र राम, हवलदार प्रमोद कुमार, जस्सा सिंह, लखबीर सिंह और क्लर्क दिलबारा सिंह भी रिटायर हुए।
                   वन रैंक प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बने थे VRS लेने वाले 6 जवान असल में सब-इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे, लेकिन रिटायरमेंट से पहले उन्हें नियमों के तहत वन रैंक प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया गया था। शाम के समय आयोजित एक फेयरवेल समारोह में सभी को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।  पुलिसकर्मियों की इस बड़े स्तर पर रिटायरमेंट के बाद अब चंडीगढ़ पुलिस में प्रमोशन और तबादलों का दौर शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को कई पुलिसकर्मियों को एएसआई पद पर प्रमोट किया गया, जबकि जल्द ही कांस्टेबलों को हवलदार के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। अगले हफ्ते पुलिस विभाग में कई बड़े प्रमोशन और ट्रांसफर संभावित हैं।
गैलेंट्री अवॉर्ड विजेता इंस्पेक्टर VRS ले चुके पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार VRS लिया जाना यूटी पुलिस के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इससे पहले भी चंडीगढ़ पुलिस के कई अधिकारी वॉलंटरी रिटायरमेंट ले चुके हैं, जिनमें स्टार इंस्पेक्टर और गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए नामित इंस्पेक्टर अमनजोत भी शामिल हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट 30 जून से शुरू करेगा 13वां विशाल भंडारा : ठेकेदार कुलभूषण शौरी के नेतृत्व में लंगर का पोस्टर जारी किया

गढ़शंकर, 9 जून  – श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट, रजि. गढ़शंकर द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी व अन्य धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रयोग करने के लिए स्वीप की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जागरूक

सोलन  : लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज यहां ज़िला स्तरीय सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कोर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन...
article-image
पंजाब

पवन गुप्ता करेंगे हिंदू संगठनों साथ 12 दिसंबर को होशियारपुर महा पंचायत : गौ हत्याओं पर होगी चर्चा : राहुल खन्ना

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  देशभर में बढ़ रही गौ हत्याओं को रोकने में असफल साबित हो रही सरकारों को जगाने और गौ हत्याओं संबंधी नई रणनीति बनाने पर बात विचार विमर्श करने के लिए शिवसेना...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नौ साल में आठ कत्ल करा चुका नंदू – जीजा की हत्या का बदला… 2015 से साल-दर साल कराए मर्डर

पंचकूला : पंचकूला में 23 दिसंबर की रात गोलियों की आवाज से पूरा पिंजौर गूंज उठा था। होटल सल्तनत के बाहर पार्किंग में हुए गैंगवार में विनीत उर्फ विक्की, तीर्थ और वंदना उर्फ निया...
Translate »
error: Content is protected !!