चन्नी और केपी के बीच समधी का है रिश्ता : केपी ने शिअद का दामन थामने और शिअद का प्रत्याशी बनने से पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के लिए निजी झटका

by

जालंधर :  पंजाब  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी ने शिअद का दामन थाम लिया और जालंधर से प्रत्याशी बने। केपी का पार्टी छोड़ना न सिर्फ कांग्रेस के लिए बल्कि जालंधर से पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए निजी रूप से भी झटका है। मोहिंदर सिंह केपी और चरणजीत सिंह चन्नी आपस में समधी भी हैं। केपी की बेटी की शादी चन्नी के भतीजे से हुई है। बता दें कि आपातकाल के बाद जब कांग्रेस दो फाड़ हो गई थी।

इंदिरा गांधी काफी कमजोर थीं, तब जालंधर ही ऐसा क्षेत्र था जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री के पांव जमे हुए थे। उस समय चौधरी परिवार और फिर केपी परिवार इंदिरा गांधी के साथ आया था। लगभग 70 दशक तक दोआबा के दलित लैंड पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा।  मास्टर गुरबंता सिंह की तीन पीढ़ी और केपी की दो पीढ़ियों ने वंचितों का नेतृत्व किया। इस बार लोकसभा का टिकट नहीं मिलने के बाद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी करमजीत कौर भाजपा में तो मोहिंदर सिंह केपी शिअद में चले गए हैं। वहीं, वंचितों के नेता के रूप से उभर रहे सुशील रिंकू पहले आप और फिर भाजपा में चले गए।

विधानसभा चुनाव में भी केपी को नहीं दिया था टिकट : केपी की लंबे समय से प्रदेश के नेतृत्व के साथ खींचतान चल रही थी। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी केपी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। यही नहीं, केपी की जग-रुसवाई भी हुई थी क्योंकि पार्टी ने पहले केपी को आदमपुर से टिकट देने का फैसला लिया। नामांकन के अंतिम दिन केपी रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर भी पहुंच गए लेकिन पार्टी की टिकट उन तक नहीं पहुंची। अंतिम समय पर बसपा के कांग्रेस में आए सुखविंदर कोटली को टिकट सौंप दी गई। केपी तब से ही कांग्रेस की बैठकों में गायब रहते थे।

चौधरी के बाद केपी परिवार के कांग्रेस से नाता तोड़ने से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए दलित लैंड पर चुनौती बढ़ गई है क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी सुशील रिंकू भी कांग्रेस से भाजपा में गए हैं और केपी भी कांग्रेस से ही शिअद में गए। बता दें कि जालंधर में सबसे अधिक 40 प्रतिशत दलित आबादी है।

 

 

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

CISCE Result :- बेटियों ने पंजाब में लहराया परचम : 10वीं में दामिनी ने पाए 98% अंक, 12वीं में अगम 97% के साथकिया टॉप

चंडीगढ़ । काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने कक्षा 10वीं आईसीएसई और 12वीं आईएससी परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। मजीठा रोड स्थित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों...
article-image
पंजाब

Preserving Freedom is the Biggest

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 12 : The Sabhyachar Sambhal Society organized a speech competition at Government Senior Secondary School, Mehilawali, on the theme “My Country, I Belong to My Country.” Addressing the event, Janda said that...
article-image
पंजाब , समाचार

दिल्ली और पंजाब के मुख्‍यमंत्री पहुंचे अयोध्या, परिवार सहित रामलला के किए दर्शन

अयोध्‍या :  दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अयोध्‍या पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान दोनों...
article-image
पंजाब

भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर द्वारा आयोजित 14वां फुटबॉल टूर्नामेंट दूसरे दिन में प्रवेश : खालसा स्कूल नवांशहर, सरकारी स्कूल पालदी और चकफुल्लू ने अपने अपने वर्ग में की जीत दर्ज

पूर्व विधायक राठां, रछपाल सिंह राजू और अमरजीत सिंह पुरखोवाल और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए- गढ़शंकर, 18 नवम्बर : शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर द्वारा दिलपित सिंह ढिलो की...
Translate »
error: Content is protected !!