चन्नी और केपी के बीच समधी का है रिश्ता : केपी ने शिअद का दामन थामने और शिअद का प्रत्याशी बनने से पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के लिए निजी झटका

by

जालंधर :  पंजाब  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी ने शिअद का दामन थाम लिया और जालंधर से प्रत्याशी बने। केपी का पार्टी छोड़ना न सिर्फ कांग्रेस के लिए बल्कि जालंधर से पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए निजी रूप से भी झटका है। मोहिंदर सिंह केपी और चरणजीत सिंह चन्नी आपस में समधी भी हैं। केपी की बेटी की शादी चन्नी के भतीजे से हुई है। बता दें कि आपातकाल के बाद जब कांग्रेस दो फाड़ हो गई थी।

इंदिरा गांधी काफी कमजोर थीं, तब जालंधर ही ऐसा क्षेत्र था जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री के पांव जमे हुए थे। उस समय चौधरी परिवार और फिर केपी परिवार इंदिरा गांधी के साथ आया था। लगभग 70 दशक तक दोआबा के दलित लैंड पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा।  मास्टर गुरबंता सिंह की तीन पीढ़ी और केपी की दो पीढ़ियों ने वंचितों का नेतृत्व किया। इस बार लोकसभा का टिकट नहीं मिलने के बाद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी करमजीत कौर भाजपा में तो मोहिंदर सिंह केपी शिअद में चले गए हैं। वहीं, वंचितों के नेता के रूप से उभर रहे सुशील रिंकू पहले आप और फिर भाजपा में चले गए।

विधानसभा चुनाव में भी केपी को नहीं दिया था टिकट : केपी की लंबे समय से प्रदेश के नेतृत्व के साथ खींचतान चल रही थी। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी केपी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। यही नहीं, केपी की जग-रुसवाई भी हुई थी क्योंकि पार्टी ने पहले केपी को आदमपुर से टिकट देने का फैसला लिया। नामांकन के अंतिम दिन केपी रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर भी पहुंच गए लेकिन पार्टी की टिकट उन तक नहीं पहुंची। अंतिम समय पर बसपा के कांग्रेस में आए सुखविंदर कोटली को टिकट सौंप दी गई। केपी तब से ही कांग्रेस की बैठकों में गायब रहते थे।

चौधरी के बाद केपी परिवार के कांग्रेस से नाता तोड़ने से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए दलित लैंड पर चुनौती बढ़ गई है क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी सुशील रिंकू भी कांग्रेस से भाजपा में गए हैं और केपी भी कांग्रेस से ही शिअद में गए। बता दें कि जालंधर में सबसे अधिक 40 प्रतिशत दलित आबादी है।

 

 

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

मुख्यमंत्री द्वारा चमकौर साहिब से धान के खरीद कामों की औपचारिक शुरुआत : धान की खरीद और लिफ्टिंग के साथ-साथ अन्य प्रबंध पुख़्ता बनाने का भरोसा, 2 अक्तूबर तक मंडियों में 68000 मीट्रिक टन धान की फ़सल पहुँची

चमकौर साहिब, 3 अक्तूबरः  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज चमकौर साहिब की अनाज मंडी से राज्य में धान के खरीद कामों की शुरुआत औपचारिक तौर पर की। इस मौके पर मुख्यमंत्री...
article-image
पंजाब

एटीएम कार्ड बदला और एक लाख की लगाई चपत : छोटे भाई की पत्नी के एकाउंट मे से 20 हजार रूपए एटीएम मे से निकालने आए व्यक्ति का दो युवको ने एटीएम कार्ड बदला

तलवाड़ा ( राकेश शर्मा ) :  छोटे भाई की पत्नी के एकाउंट मे से 20 हजार रूपए एटीएम मे से निकालने आए जेठ को दो युवको ने एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख रुपए से...
article-image
पंजाब

कनाडा में लुधियाना शहर के युवराज गोयल की गोली मारकर हत्या : कनाडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

लुधियाना : कनाडा में लुधियाना शहर के युवराज गोयल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक को गोली क्यों मारी गई, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक युवराज गोयल...
article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी ने बाबा जम्बू जीत जी धार्मिक स्थल पर माथा टेका : मंदिर समिति को 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की

गांव बूथगढ़ में जनसभा को संबोधित किया बलाचौर, 22 जुलाई: श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद मनीष तिवारी सिद्ध बाबा जम्बू जीत जी के मंदिर भूरीवाले मालेवाल बूथगढ़ झंडूपुर में वार्षिक जोड़ मेले...
Translate »
error: Content is protected !!