चब्बेवाल में त्रिकोनिया मुकाबला व मतदाताओं की चुपी को भांपने को उमीदवार बेकरार…. आप, कांग्रेस व अकाली बसपा के साथ साथ भाजपा भी ठोक रही ताल

by

चब्बेवाल (मोनिका भारद्वाज) सुरक्षित विधानसभा सीट चब्बेवाल में इस बार तीन पुराने और एक नया चेहरा चुनावी मैदान में है। डाक्टरी पेशा से राजनीति की पिच पर सफल हुए कांग्रेस प्रत्याशी विधायक डा. राज कुमार फिर से चुनाव में हुंकार भर रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में डा. राज कुमार उस समय वक्त सुर्खियों में आए थे, जब चार बार लगातार जीत हासिल करने वाले अकाली दल बादल के सोहन सिंह ठंडल को बड़े मतों के अंतर से हराकर यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी थी, इस चुनाव में सोहन सिंह ठंडल की हार का मुख्य कारण उनकी ही पार्टी के उच्च नेता बने थे। अब, फिर कांग्रेस के डा. राज के सामने अकाली दल बादल की तरफ से सोहन सिंह ठंडल हैं। अकाली दल से गठबंधन न होने के कारण इस बार भाजपा के साथ नहीं हैं, बसपा का हाथी उनके साथ है। आप ने भी यहां से चेहरा बदलकर सरपंच हरमिदर सिंह संधू पर विश्वास कर मैदान में उतारा हैं। भाजपा से डा. दिलबाग राय भी ताल ठोंक रहे हैं। यहां पर पहले सीधा मुकाबला होता था, मगर इस बार त्रिकोणीय के आसार हैं। मैदान में कुल 12 उम्मीदवार हैं।

कंडी व मैदानी है चब्बेवाल की पृष्ठभूमि….

चब्बेवाल सीट पर सबसे ज्यादा अनुसूचित वर्ग के वोटर हैं। उसके बाद जाट सिख हैं। हिदू वोटरों की संख्या कम है। कुछ क्रिश्चियन मतदाता भी उम्मीदवारों के भाग्य लिखते हैं। मैदानी इलाके के मतदाताओं का मुख्य धंधा कृषि है। पहाड़ी इलाके में खेती मुख्य व्यवसाय है। मतदान नजदीक आने के साथ ही मतदाताओं ने जीत-हार के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

डा. राज कुमार विकास को गिनाते हैं, विरोधी उम्मीदवार घेरते हुए उनकी असफलताओं की कर रहे चर्चा….

जनता का अपना-अपना तर्क-वितर्क चल रहा था, मगर यहां पर मुद्दे ज्यादा गंभीर नहीं हैं। बस, छोटी-छोटी ऐसी जरूरतें हैं, जिन्हें लोगों की आस है। कांग्रेस उम्मीदवार डा. राज कुमार जनता के बीच जाकर अपना पांच साल का रिपोर्ट कार्ड गिनाते हैं। मुखलियाना में सरकारी कालेज का जिक्र करते हैं। पुल बनाने की बात करते हैं। टूटी सड़कों को चकाचक करवाने की बात करते हैं। अकाली दल के सोहन सिंह ठंडल भी पहले यहां से विधायक रह चुके हैं। वह कांग्रेस की नाकामियां गिनाते हैं। आप के हरमिदर सिंह संधू मौका मिलने पर दिल्ली की तर्ज विकास के द्वार खोलने की गारंटी देते हैं और इलाके के गांवो में हो रही अवैध खनन, नशे का हो रहा बेरोकटोक धंधा और कांग्रेस विधायक के चकाचक सड़कों के विपरीत सड़कों की दयनीय हालत पर उनके दावो की पोल खोल रहे हैं। भाजपा के डा. दिलबाग राय का सीधा तर्क होता है कि भाजपा को जिताने पर डबल इंजन मिलेगा। फिर, विकास की रफ्तार तेज होगी। खैर, उम्मीदवारों की बातों को जनता बड़े ध्यान सुनती है। वह देख रही है कि ठंडल को लोग पहले देख चुके हैं उनके द्वारा किये विकास कार्यो देखा है। नए की सुन रहे हैं, मगर जवाब कोई नहीं है। जनता की नब्ज टटोलने पर यही आभास होता है कि मुकाबला त्रिकोणीय होगा।।

अकाली-भाजपा और कांग्रेस के विकासकार्यों का आकलन कर रहे मतदाता….

इस सीट पर पचास हजार के करीब अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाता है। साठ हजार के करीब जाट सिख मतदाता हैं। हिदू मतदाताओं की संख्या बहुत है। इस सीट पर अनुसूचित जाति और जाट सिख के मतदाता ही जीत हार का फैसला करते हैं। मतदाता, दस साल के अकाली-भाजपा और इस बार पांच साल के कांग्रेस सरकार के विकास का आकलन कर रहे हैं। उसके बाद अपना फैसला सुनाएंगे। नए उम्मीदवारों के भी वायदों पर गौर हो रहा है। देखना है कि चब्बेवाल के मतदाता इस बार किस पर मेहरबान होते हैं। चब्बेवाल से पहले विधानसभा माहिलपुर था। उस पर ज्यादातर अकाली दल का कब्जा रहा है। फिलहाल, चब्बेवाल अभी कांग्रेस के कब्जे में है।

विधानसभा सीट में मतदाताओं की स्थिति

कुल मतदाता -160928

पुरुष मतदाता -83880

महिला मतदाता -77043

थर्ड जेंडर- पांच

You may also like

पंजाब

भ्रष्टाचार हमारे व देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा: ADC राहुल चाबा

5 नवंबर तक जिले में विजिलेंस जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत लोगों को किया जाएगा जागरुक : डी.ए.पी विजिलेंस होशियारपुर, 30 अक्टूबर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी है...
पंजाब

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल आज : डिप्टी कमिश्नर ने लिया गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा

सुरक्षा, पार्किंग व ट्रैफिक नियंत्रण संबंधी सभी तैयारियां मुकम्मल: एस.एस.पी होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस लाइन ग्राउंड...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

1 रात – 64 किलोमीटर तक शव को घुमाती रही HRTC बस : पुलिस ने चालक और परिचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

संगड़ाह।   सिरमौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की चंडीगढ़-संगड़ाह-हरिपुरधार बस के चालक और परिचालक ने एक यात्री के मृत्यु के बाद भी उसका शव...
पंजाब

जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर की रछपाल कौर को अध्यक्ष व निरंजन कौर महासचिव सर्बसमिति से बनी

जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर की 17 मैंबरी कमेटी चयनित गढ़शंकर : जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर का डेलीगेट इजलास आयोजित किया गया। जिसकी अगुवाई कमलजीत कौर, रछपाल कौर व जसविन्द्र बोड़ा ने की।...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!