बद्दी में कार्यरत भटियात विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों, कामगारों के साथ स्पीकर पठानिया के किया संवाद आयोजित

by

हिमाचल के चहुंमुखी विकास के लिए सभी का आपसी समन्वय आवश्यक – कुलदीप सिंह पठानिया
सोलन : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल में बेहतर रोज़गार सृजन, आर्थिक संसाधनों और प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सभी राजनीतिक दलों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। कुलदीप सिंह पठानिया आज सोलन ज़िला के बद्दी में कार्यरत भटियात विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों एवं कामगारों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां संसाधन सीमित हैं। प्रदेश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तथा रोज़गार एवं स्वरोज़गार के क्षेत्र में व्यापक सम्भावनाओं के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि चम्बा ज़िला के भटियात विधानसभा क्षेत्र से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र एवं परवाणू तक प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा शीघ्र आरम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मामला उच्च स्तर पर विचाराधीन है और औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने प्रदेश के अन्य ज़िलों से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ तक आवश्यकतानुसार बस सेवा आरम्भ करने की सम्भावनाएं तलाशनें के निर्देश दिए।
कुलदीप सिंह पठानिया ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों एवं कामगारों के व्हाट्सऐप ग्रुप में स्वास्थ्य एवं जल शक्ति विभाग सहित अन्य अधिकारियों के मोबाईल नम्बर जोड़ने के निर्देश दिए ताकि कामगारों की समस्याओं का शीघ्र निदान हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उद्योग और रोज़गार एक दूसरे के पूरक हैं तथा औद्योगिक क्षेत्रों में दक्षता के अनुसार हिमाचल के युवाओं को 70 प्रतिशत रोज़गार सुनिश्चित करना उद्योग जगत का उत्तरदायित्व है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही है। रोज़गार सृजन के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुखाश्रय योजना से जहां बेसहारा को सहारा मिला है वहीं आपदा के प्रभावितों के लिए राहत पैकेज में क्रांतिकारी संशोधनों से ज़ख्मों पर मरहम लगा है।
उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में कार्यरत कर्मचारियों और कामगारों की समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार सतत् क्रियाशील हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान सदैव प्रदेश सरकार की प्राथमिकता रहेगी।
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने दून विधानसभा क्षेत्र में पधारने पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एक ऐसा ऑनलाईन पोर्टल आरम्भ किया जाना चाहिए जो प्रदेश के सभी रोज़गार और उप रोज़गार कार्यलयों से जुड़ा हो। इस पोर्टल पर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध रोज़गार की जानकारी होनी चाहिए ताकि युवाओं को बेहतर रोज़गार त्वरित उपलब्ध हो सके। उन्होंने हिमाचल के बीबीएन में कार्यरत युवाओं की सुविधा के लिए प्रत्येक ज़िले से बस सेवा आरम्भ करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि वह दून विधानसभा क्षेत्रों के उद्योगों में कार्यरत सभी की समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंलुडा के प्रधान अनूप तथा खण्ड कांग्रेस समिति दून के अध्यक्ष कुलतार सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।
नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, नगर परिषद बद्दी के पार्षद, नगर पंचायत चुआड़ी के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र चारख, भटियात विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज प्रतिनिधि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावल, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित जैन, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में कार्यरत भटियात विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों के संघ के अध्यक्ष शेर सिंह, अन्य पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के कामगार एवं कर्मी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

ललाणा क्लस्टर में लहलहा रही मौसम्बी की फसल : धर्मपुर क्षेत्र के 41 किसानों की तकदीर एचपी शिवा परियोजना ने बदली

एएम नाथ।  सरकाघाट, 22 अक्टूबर :   हिमाचल प्रदेश में बागवानी न केवल किसानों व बागवानों के लिए आजीविका का एक स्त्रोत है बल्कि यह ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन और आर्थिक स्थिरता का भी प्रमुख...
article-image
हिमाचल प्रदेश

MLA रामकुमार चौधरी को स्टोन क्रेशर पर हाईकोर्ट से लगा झटका : आईपीएस इल्मा अफरोज से भी हो चुका है टकराव

एएम नाथ।  शिमला. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जिला सोलन के बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ में स्थापित स्टोन क्रशरों पर नियमों का उल्लंघन कर संचालन करने से जुड़े मामले में नोटिस जारी किया है। हाइकोर्ट...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दी : महिला सब-इंस्पेक्टर से था परेशान, 3 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा

झज्जर । हरियाणा के झज्जर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दे दी है और मौके पर 3 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है।...
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

14 से 16 दिसंबर तक चलेगा विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम

चंबा,14 दिसंबर : जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय स्थित जिला परिषद भवन के कक्ष में ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजनाओं के सौजन्य से जिला में कार्यरत अभियंताओं को विद्युत सुरक्षा नियमों की जानकारी को लेकर तीन दिवसीय...
Translate »
error: Content is protected !!