चाइना डोर बेचने व स्टोर करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: कोमल मित्तल

by

होशियारपुर, 03 जनवरी:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिले में चाइना डोर बेचने, खरीदने व स्टोर करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए इससे होने वाले हादसों को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाए जाए। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में चाइना डोर की बिक्री को रोकने संबंधी जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर ज्योति बाला मट्टू व एस.पी(मुख्यालय)मंजीत कौर, आई.ए.एस दिव्या.पी भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्कूल प्रमुखों के माध्यम से स्कूलों के विद्यार्थियों को चाइना डोर का प्रयोग न करने संबंधी जागरुक करें। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में अगर कोई दुकानदार चाइना डोर बेच रहा है तो उसकी सूचना वे हैल्पलाइन नंबर 112 पर दे सकते हैं, उनका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में इसके खिलाफ अभियान चला कर इसी बिक्री पर रोक लगाने के लिए जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के समूह एस.डी.एम्ज व ई.ओ. नगर परिषद व नगर पंचायतों को निर्देश देते हुए चैकिंग करने के लिए कहा है और हिदायत दी कि चाइना डोर बेचने व खरीदने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगर परिषद व नगर पंचायतों के कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने इलाके एन.जी.ओज के माध्यम से भी लोगों को चाइना डोर का प्रयोग न करने संबंधी जागरुक करें।
कोमल मित्तल ने कहा कि यह देखने में आया है कि बच्चे पतंग उड़ाने के लिए सिंथेटिक, प्लास्टिक से बनी चाइना डोर का प्रयोग करते हैं, जिससे गला व कान कटने की घटनाएं हो जाती है व कई बार इस डोर की चपेट में आकर दो पहिया वाहन चालक अक्सर जानलेवा हादसे के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चाइना डोर में पक्षी भी फंस कर जक्ती या मौत का शिकार हो जाते हैं। मरे हुए पक्षियों व पेड़ों पर टंगे रहने के कारण बदबू से वातावरण भी दूषित होता है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे चाइना डोर का इस्तेमाल न करें और अपने बच्चों को भी इस संबंधी जागरुक करें। इस मौके पर एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल, एस.डी.एम दसूहा प्रदीप सिंह बैंस. एस.डी.एम टांडा व्योम भारद्वाज, एस.डी.एम मुकेरियां अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब के DGP गौरव यादव केंद्र में DG पद के लिए पैनल में शामिल

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव को केंद्र में किसी केंद्रीय सुरक्षा बल/एजेंसी के महानिदेशक (DG) पद के लिए पैनल में शामिल किया गया है। 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

1000 करोड़ राजस्व का लगाया चूना : आयकर विभाग ने पंजाब में कई ठिकानों पर की छापेमारी

लुधियाना। आयकर विभाग (इन्वेस्टीगेशन विंग) की तरफ से चार राज्यों में छापेमारी करके फर्जी रिफंड घोटाले का खुलासा किया है। यह कार्रवाई प्रिंसिपल डायरेक्टर आशीष अबरोल के निर्देशन में जालंधर के एडिशनल डायरेक्टर धर्मेंद्र...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के पीछे बीजेपी की साजिश : प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए – केजरीवाल

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के सीएम आवास पर पिटाई मामले में आखिरकर सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी टूट गई है। उन्होंने अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी...
Translate »
error: Content is protected !!