चार शव निकाले आज एन.डी.आर.एफ द्वारा कम्पनी प्रागंण से : झाड़माजरी स्थित कम्पनी में राहत एवं बचाव कार्य जारी

by
एएम नाथ । सोलन( बद्दी)-  ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी के झाड़माजरी स्थित एन.आर. एरोमा कम्पनी में कार्यान्वित किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एन.डी.आर.एफ द्वारा कम्पनी प्रागंण से आज चार शव निकाले गए। पोस्टमार्टम के लिए इन चार शवों को नागरिक अस्पताल नालागढ़ भेजा गया है। यह जानकारी आज झाड़माजरी में ज़िलाधीश सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस दुःखद घटना में अभी तक पांच व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि एक महिला की गत सांय मृत्यु हुई थी जबकि आज राहत एवं बचाव कार्य के दौरान कम्पनी प्रागंण से चार शव निकाले गए हैं।
ज़िलाधीश ने कहा कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुःखद घटना में 08 व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी। इनमें से 04 के शव कम्पनी प्रागंण में पाए गए हैं, अन्य की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एन.डी.आर.एफ और एस.डी.आर.एफ द्वारा गत रात्रि से ही राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। आज प्रातः एन.डी.आर.एफ और एस.डी.आर.एफ की टीम ने कम्पनी के भीतर राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किया। यह कार्य सभी व्यक्तियों की जानकारी मिलने तक जारी रहेगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस दुःखद घटना कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव इस दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचारधीन घायलों को फौरी राहत राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गत दिवस दुःखद घटना में मृत्यु को प्राप्त महिला के परिजनों को भी राहत राशि प्रदान की जा रही है।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कम्पनी के बाहर एकत्र कामगारों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें इस दुःखद घड़ी में हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कामगारों के परिजनों को वाहन के माध्यम से नागरिक अस्पताल नालागढ़ भी भिजवाया ताकि प्राप्त शवों की पहचान की जा सके। उन्होंने तहसीलदार नालागढ़ और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि नागरिक अस्पताल नालागढ़ में इन परिजनों की समुचित सहायता दी जाए ताकि शवों की पहचान शीघ्र की जा सके।
ज़िलाधीश ने कहा कि ज़िला प्रशासन सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित बना रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि इस कम्पनी में कार्य करने वाले ऐसे व्यक्तियों जिनकी कोई सूचना उपलब्ध नहीं हो रही है कि जानकारी उनके पास है तो ज़िला आपातकालीन केन्द्र सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-220048, 220049, 220882 अथवा 221200 या ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समन्वयक के मोबाईल नम्बर 62303-76825 पर सूचित करें।

You may also like

दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नहीं चला पैंतरा हो गई फेल – बहू को बेल न मिलने पर अतुल सुभाष के पापा का बड़ा बयान

बेंगलुरु की सिविल कोर्ट में इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में सोमवार को सुनवाई हुई।  निकिता सिंघानिया समेत तीनों आरोपियों ने कोर्ट में बेल की अर्जी डाली थी, जिसे अदालत ने टाल दिया है।...
हिमाचल प्रदेश

पेंशन के लिए 19 हजार 628 करोड़ रुपये की जरूरत : कर्ज के बोझ तले दबे प्रदेश के लिए आने वाला वक्त और भी ज्यादा मुश्किलों से भरा रहने वाला

एएम नाथ। शिमला : पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं। गुजरते वक्त के साथ हिमाचल में आर्थिक हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं।  कर्ज के बोझ तले दबे...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली शराब घोटाले में नया मोड़, कांग्रेस ने AAP विधायक का ऑडियो किया जारी

नई दिल्ली :  दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी ने कथित शराब घोटाले पर एक सनसनीखेज दावा किया है। कांग्रेस पार्टी ने एक ऑडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि यह...
हिमाचल प्रदेश

आशीष बुटेल ने ग्राम पंचायत नच्छीर में सुनी जन समस्याएं

पालमपुर, 04 जनवरी – पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नच्छीर के गांव सुरड़ में लोगों की समस्याएं सुनी।  विधायक ने लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान...
error: Content is protected !!