एएम नाथ । पालमपुर : हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करों पर पुलिस का एक्शन जारी है. कांगड़ा पुलिस ने अब सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अहम बात है कि गिरफ्तार चिट्टा तस्करी की आरोपियों में दो सरकारी कर्मचारी हैं। इन सभी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पालमपुर पुलिस ने रविवार को यह बड़ी कार्रवाई की और सात लोगों को चिट्टा तस्करी में अरेस्ट किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12.22 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने राजपुर टांडा गांव में एक घर पर छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहाँ कुछ लोग चिट्टे की खरीद फरोख्त के लिए एकत्र हुए हैं. पुलिस टीम ने जब घर की तलाशी ली तो वहाँ से हेरोइन बरामद हुई।
पकड़े गए लोगों में बंटी, राकेश कुमार, रिम्पू कुमार, मुनीत कुमार, अक्षय कुमार, अक्षय शर्मा और संदीप कुमार शामिल हैं। रिम्पू कुमार शिमला खेल विभाग में ड्राईवर है जबकि संदीप कुमार सकोह पुलिस बटालियन में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. आरोपियों में वार्ड-13 राजपुर टांडा का बंटी, ठाकुरद्वारा का राकेश कुमार, वार्ड 12 के बांकू कालोनी रामचौक घुग्घर मुनीत कुमार निवासी अक्षय कुमार निवासी वार्ड 13 होल्टा, अक्षय को भी पकड़ा गया है। राकेश ड्राइविंग स्कूल संचालक है. कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने बीते ढाई में तस्करी के 90 से अधिक केस दर्ज किया है।
बैजनाथ में बड़ी खेप पकड़ी। बैथनाथ पुलिस ने पालमपुर के रहने वाले रवि कुमार को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी से 205 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।