चिता से उठवाई पुलिस ने लाश : मृतक महिला की जांघ पर काले पैन से मारने वालों के नाम का लिखा सुसाइड नोट

by

फिल्लौर : फिल्लौर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला के ससुराल पक्ष की महिलाएं व अन्य रिश्तेदार जब उसे अंतिम स्नान करवाने लगे तो उसकी मौत का राज खुलकर सामने आ गया। मृतक महिला की जांघ पर काले पैन से मारने वालों के नाम का सुसाइड नोट लिखा था, लेकिन जल्दबाजी में ससुराल पक्ष वालों ने नाम मिटा दिए।

जांघ पर ध्यान से देखा तो उस पर लिखा था- आज मुझे यदि कुछ हो जाता है तो ये लोग इसके जिम्मेवार होगे : स्नान करवा रही महिलाओं ने जब उसकी जांघ पर ध्यान से देखा तो उस पर लिखा था- आज मुझे यदि कुछ हो जाता है तो ये लोग इसके जिम्मेवार होगे…। मृतक महिला का नाम अमनदीप कौर (30) है। पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तो महिला का शव को चिता से उठाकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फिलहाल महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट के बाद ही पुलिस इस मामले में अगला एक्शन लेगी।

पति गोलू दो साल से दुबई में काम कर रहा : जानकारी मुताबिक अमनदीप कौर का पति गोलू दो साल से दुबई में काम कर रहा है। अमनदीप की शादी 10 साल पहले हुई है। उसके 2 लड़के और एक लड़की है। सोमवार की सुबह अचानक अमनदीप कौर की मौत हो गई। ससुरालियों ने मायके वालों को बताया कि अमनदीप की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। सब कुछ ससुरालियों के मुताबिक चल रहा था। अंतिम स्नान के समय रिश्तेदार मनप्रीत ने देखा कि अमनदीप की जांघ पर पैन से कुछ लिखा है। उसने ध्यान से पढ़ा तो लिखा था- मुझे कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेदार होंगे। इससे पहले की मनप्रीत अच्छे से पढ़ पाती अमनदीप की ननद परवीन और बाकी महिलाओं ने तेजी से पानी फेंक कर सुसाइड के जिम्मेदार लोगों के नाम धो डाले।

चिता से उठवाई पुलिस ने लाश : ननद ने मनप्रीत की मिन्नतें की ताकि वह इस बारे किसी से बात न करे। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो अधिकारियों ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की शिकायत पर मृतका के ससुराल पक्ष की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

ननद परवीन करती थी तंग : अमनदीप कौर की बहन चरणजीत कौर का कहना है कि मैं जब भी अपनी बहन अमनदीप से बात करती थी तो हर बार वो यही कहती थी कि उसकी तलाकशुदा ननद परवीन ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है। ननद उस पर हाथ तक उठाने लग गई है। सोमवार को ससुराल वालों ने उसकी मौत की खबर उन्हें दी।

उन्होंने कहा कि अमनदीप की तबीयत खराब हो गई है। वे उसे अस्पताल ले जाने लगे को उसे हार्ट अटैक आ गया, जिस कारण उसकी घर पर ही मौत हो गई। हमारे पहुंचने से पहले ही उसे शमशान घाट ले जा चुके थे। हमारी एक रिश्तेदार मनप्रीत कौर ने बताया कि जब अमनदीप को अंतिम स्नान करवाया जा रहा था। वह सिर्फ इतना ही पढ़ पाई। आज गर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत के जिम्मेवार ये लोग होंगे। इससे पहले की वह कुछ और पढ़ पाती परवीन और अन्य महिलाओं ने पानी डालकर मिटाने की कोशिश की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री आनंदपुर साहिब में टूरिज्म के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले डॉ. सुभाष शर्मा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी पंजाब के उपाध्यक्ष और श्री आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़े डॉ. सुभाष शर्मा ने श्री आनंदपुर साहिब में टूरिज्म के विकास के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह...
article-image
पंजाब

अग्निपथ योजना के खिलाफ अड्डा झुंगिया में मोदी सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में गढ़शंकर तहसील के बीत क्षेत्र के अड्डा झुंगियां में विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज यहां  रोष रैली...
article-image
पंजाब

भोजन में आयोडीन नमक बहुत जरूरी :डॉ. रघबीर

गरशंकर :  आमजन एवं गर्भवती महिलाओं के आहार में आयोडीन की कमी से होने वाले दुष्परिणामों एवं समस्त जागरूकता के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह के नेतृत्व में आज स्वास्थ्य प्रखंड पोसी...
article-image
पंजाब

श्री खुरालगढ़ साहिब में चल रहे विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी करने के लिए लाली द्वारा मुख्यमंत्री चन्नी का धन्यवाद

गढ़शंकर 17 नवंबर। अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस के महासचिव और हिमाचल प्रदेश के इंचार्ज अमरप्रीत सिंह लाली द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने श्री...
Translate »
error: Content is protected !!