चुवाड़ी-जोत सुरंग निर्माण को कई कंपनियां इच्छुक : कुलदीप सिंह पठानिया

by

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किड्स कैंप पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

एएम नाथ। चंबा (चुवाड़ी) :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चुवाड़ी-जोत सुरंग निर्माण की फीज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इसके निर्माण के लिए कई कंपनियां इच्छुक हैं। आज वे किड्स कैंप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए बोल रहे थे। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की सराहना करते हुए बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ नीट एवं अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज में चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । इसके परिणामस्वरूप विद्यालय में नामांकन लगातार बेहतर हो रहा है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के अभूतपूर्व निर्णयों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में उभरकर सामने आया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई पाठ्यक्रम से संबद्ध करने को राज्य सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक, दूरदर्शी एवं शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए समान अवसर मिलेंगे और वे भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक सक्षम बन सकेंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में प्रस्तावित चुवाड़ी जोत सुरंग निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी फीज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है तथा निर्माण कार्यों को बीओटी के आधार पर पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में कई कंपनियां इच्छुक हैं। साथ में उन्होंने ढांचागत एवं अन्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि सिहुन्ता-लाहडू मार्ग के डबल लेन कार्य को जून 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा।
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 31 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
विधानसभा अध्यक्ष का कार्यक्रम में पधारने पर प्रबंध निदेशक राकेश ठाकुर एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य सीमा ठाकुर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, राज्य सहकारी बैंक राज कुमार, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरिंद् चाढक, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर,
उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) पारस अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक शेर सिंह , वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, परियोजना राम पाल, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, सहित पंचायत प्रतिनिधि, स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन लाहौल स्पीति में ताशीगंग : यहां कुल 8 से 10 घर, 62 मतदाता

एएम नाथ। शिमला  :  दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ताशीगंग है। यहां कुल 62 मतदाता हैं।  ताशीगंग मतदान केंद्र समुद्र तल से 15 हजार 256 फीट की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सतपाल सिंह सत्ती ने बहडाला स्कूल में वितरित की फ्री वर्दियां, पानी की बोतलें

कोरोना का टीका सुरक्षित, अपनी बारी आने पर जरूर लगवाएं वैक्सीनः सत्ती ऊना (5 फरवरी)- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज अटल वर्दी योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीधे किसान के हाथ में लाभ देना राज्य सरकार की प्राथमिकता…..अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्थापित होगा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिटः मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने कहा, गांव के लोगों के लिए जल्द आएगी एक और योजना एएम नाथ। अर्की  :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दो वर्षों में 546 पेयजल व 174 सिंचाई योजनाओं को किया पूर्ण- अधिकारियों को दिए पानी का तर्कसंगत प्रबंधन करने के निर्देश ,उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जलशक्ति विभाग की समीक्षा बैठक : मुकेश अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जलशक्ति विभाग की समीक्षा बैठक रोहित जसवाल। धर्मशाला, 21 दिसंबर। प्रदेश में लम्बे समय से उत्पन्न सूखे की स्थिति के कारण जलस्रोतों में कमी आ रही है। सूखे के...
Translate »
error: Content is protected !!