चंडीगढ़ /गोरखपुर। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की संपत्ति की जांच में आयी पंजाब विजिलेंस टीम मंगलवार को भी सरैया डिस्टिलरी में पूरे दिन बनी रही।
सात घंटे तक चली छानबीन में दस्तावेजों की जांच-पड़ताल हुई। कई अभिलेखों की फोटो कापी कराई गई।जांच को गोपनीय बनाए रखने के लिए परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। ।
मंगलवार को पंजाब विजिलेंस की टीम दोपहर में डिस्टिलरी पहुंची और शाम तक वित्तीय और उत्पादन से जुड़े अभिलेखों की गहन छानबीन करती रही। जांच के दौरान अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया था कि कोई बाहरी व्यक्ति या कर्मचारी जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करे।
डिस्टिलरी परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, कुछ नई फाइलें टीम के कब्जे में ली गईं और उनकी फोटो कापी कराई गई। पंजाब विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई शनिवार से लगातार चौथे दिन जारी रही है। पहले दिन पांच घंटे,रविवार और सोमवार को क्रमशः नौ और आठ घंटे तक छानबीन की गई।
विजिलेंस टीम की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है। आय से अधिक संपत्ति केस में डिस्टिलरी के आर्थिक रिकॉर्ड को अहम कड़ी मानते हुए प्रत्येक पन्ने की बारीकी से जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग भी सतर्क है। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी यह कार्रवाई जारी रहती है।