जिम की महिला मैनेजर से छेड़छाड़ : जमीन पर गिराया, थप्पड़ मारा – घटना CCTV कैमरे में कैद

by

लुधियाना :  जिम में महिला मैनेजर के साथ छेड़छाड़ की गई। ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि फ्लोर मैनेजर ने रेस्ट रूम में की। घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। 2 सीसीटीवी सामने आए हैं, जिसमें एक में वह महिला को थप्पड़ मारते और दूसरी में जमीन पर गिराते दिख रहा है।

इसके बाद महिला ने वहां नौकरी छोड़ दी। महिला का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी ने उसे परेशान किया। उसे दूसरी जगह भी नौकरी छोड़नी पड़ी। यही नहीं आरोपी ने केस वापस न लेने पर सुसाइड की धमकी दी। इससे परेशान होकर उसने सितंबर महीने में थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत दी। जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार (29 नवंबर) को केस दर्ज किया। फिलहाल आरोपी फरार है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसने 15 जनवरी 2023 से 11 जुलाई 2024 तक लुधियाना के एक जिम में सेंटर मैनेजर के तौर पर काम किया है। आरोपी गुरजीत सिंह इसी जिम में फ्लोर मैनेजर है।

गुरजीत की अकसर मुझ पर बुरी नजर रहती थी। वह मेरे साथ छेड़छाड़ करता था। मैंने इस बारे में जिम मालिक को भी बताया था। जिन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। एक दिन छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ भी मारा।  इस साल 14 जून को मैं ट्रेनर के रेस्ट रूम में मौजूद थी। तभी आरोपी ने अचानक मुझे पीछे से पकड़ लिया। मेरे साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी वीडियो फुटेज पुलिस को सबूत के तौर पर दी गई है।  जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो आरोपी ने उसे जान से मारने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। यहीं नहीं वह उसके घर आया और बीमार पिता को धमकाने लगा। पिता से कहा कि अगर तुम्हारी बेटी केस वापस नहीं लेगी तो मैं सुसाइड कर लूंगा। इसके बाद गुरजीत से तंग आकर दूसरे जिम में काम करने लगी, लेकिन वहां भी उसने उसके बारे में अपशब्द बोलने शुरू कर दिए। जिसके चलते उसे पुलिस में शिकायत करने पर मजबूर होना पड़ा।

आरोपी पिछले कई सालों से जिम में काम कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसने इससे पहले 2019 में भी इसी जिम में काम किया था, लेकिन उस समय उसने 6 महीने काम किया था। थाना डिवीजन नंबर 7 के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 354ए, 596 के तहत मामला दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आम आदमी क्लीनिक बसियाला का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन : आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से इलाके के लोगों को मिलेंगी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं कहा डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोढ़ी ने

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी आम आदमी क्लीनिक: चेतन सिंह जोड़ेमाजरा होशियारपुर, 15 अगस्त: स्वास्थ्य मंत्री पंजाब चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...
article-image
पंजाब

Trees were planted in Sant

Jalandhar/Daljeet Ajnoha/july 23 :  Tree plantation was done today under the plantation campaign in Sant Baba Bhag Singh Educational Complex, by the Chancellor  of Sant Baba Bhag Singh University, a famous educational institution located in the...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में रोजगार योग्यता व हुनर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न 

गढ़शंकर, 10 फरवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन अधीन चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में डायरेक्टरेट ऑफ़ एजूकेशन के निर्देशों पर कॉलेज के कैरियर गाइडेंस तथा प्लेसमेंट सेल द्वारा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सिस इंडिया लिमिटेड में भरें जाएंगे 150 पद

ऊना: 22 जुलाई: मैसर्ज़ सिस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर द्वारा पुरूष वर्ग में सुरक्षा कर्मियों और सुपरवाईज़र के 150 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि ये...
Translate »
error: Content is protected !!