होशियारपुर, 26 फरवरी : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की ओर से भाषा विभाग पंजाब, जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर में बतौर खोज अधिकारी-कम जिला भाषा अधिकारी सेवा निभा रहे डा. जसवंत राय को इंदरजीत सिंह पुरेवाल व काफला राग की ओर से मां बोली पंजाबी की सेवा में परिश्रमपूर्वक प्रदर्शन करने पर ‘राग साहित्य पुरस्कार’ मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से बधाई दी गई। इस पुरस्कार में ग्यारह हजार रुपए की नकद राशी, सम्मान पत्र व फुलकारी शामिल है। डा. जसवंत राए पंजाब भाषा की पूरी प्रतिबद्धता व तनदेही से सेवा करने में जुटे हुए हैं। पी.एच.डी तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने पंजाबी लोक कथाओं पर वर्णनीय कार्य किया है। उन्होंने गदर लहर, आदि धर्म लहर, रामासामी पैरियार व लोकधारा में बड़ा कार्य किया है। अब तक उन्होंने 12 किताबें पंजाबी मां बोली की झोली में डाली है। उनके योगदान के बदले शिक्षा विभाग की ओर से उनको स्टेट अवार्ड, गर्वनर पंजाब की ओर से संविधान अवार्ड के अलावा अनेकों समाजिक व साहित्यक संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि भविष्य में भी डा. जसवंत राय से पंजाबी मां बोली की सेवा में अच्छी लिखितों की उम्मीद है। इस मौके पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर हरमीत सिंह औलख ने भी डा. जसवंत राय को राग साहित्य पुरस्कार के लिए विशेष बधाई दी।