जिले में कोविड नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों के बारे में प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों से बैठक कर जानकारी की हासिल  

by

जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि की प्रकट
टैस्टिंग व वैक्सीनेशन में और तेजी लाने के दिए निर्देश
डिप्टी कमिश्नर ने जिले में कोविड संबंधी किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से दी जानकारी
होशियारपुर : भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव वी.के सिंह जिले में कोविड संबंधी स्थिति की समीक्षा करने के लिए विशेष तौर पर होशियारपुर पहुंचे। उन्होंने जिले में कोविड-19 के हालातों की जानकारी हासिल करने के लिए जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल, केंद्र से आई एक्सपर्ट टीम में नेशनल सैंटर फार डिजिज कंट्रोल की एडवाइजर डा. अर्पणा पांडे व लेडी हार्डी मैडिकल कालेज दिल्ली के प्रोफेसर आफ चेस्ट डा. अशोक सिंह भी मौजूद थे।
अतिरिक्त सचिव ने जिले के कोविड संबंधी हालातों पर चर्चा करते हुए इसके फैलाव को रोकने के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग, टैस्टिंग व वैक्सीनेशन को और ज्यादा बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से कोविड फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि प्रकट करते हुए कहा कि लोगों को मास्क को सही तरह से पहनने, सामाजिक दूरी बनाने व अपने हाथों को समय-समय पर अच्छी तरह से साफ करने के लिए लगातार जागरुक किया जाए। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिले का स्वास्थ्य विभाग कोविड के इस मुश्किल दौर में कड़ी मेहनत कर रहा है।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की ओर से इस दौरान कोविड प्रबंधों व मौजूदा स्थिति के बारे में एक संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय लैवल दो के 212 व लैवल तीन के 110 बैड उपलब्ध है। इसके अलावा बैडों की गिनती बढ़ाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों से लगातार सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने जिले में अपनाई जा रही आइसोलेशन मानिटरिंग मकैनिज्म पर भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड पाजीटिव मरीज को पंजाब सरकार की ओर से मिशन फतेह किट दी जाती है जो कि मरीज के लिए काफी सहयोग साबित होती है। उन्होंने कहा कि पाजीटिव मरीज का स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से फोन पर लगातार फालोअप लिया जाता है।
अपनीत रियात ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन को लेकर कार्य सुचारु रुप से चलाया जा रहा है, जिसके लिए सामाजिक संगठनों, पार्षदों, धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड 19 की पहली डोज की जिले में 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुकी है, जिसमें जिला पुलिस की भूमिका सबसे बेहतर रही है।
इस दौरान डा. अर्पणा पांडे व डा. अशोक सिंह ने जिले में कोविड संबंधी की समीक्षा की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि उन्होंने जिले के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों का दौरा कर कोविड मरीज का दी जाने वाली सुविधाओं को काफी करीब से देखा। इसके अलावा उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट व कंटेनमेंट जोन का भी दौरा किया व वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने जिला प्रशासन को कोविड फैलाव को रोकने के लिए कुछ सुझाव देते हुए स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की।
इस अवसर पर एस.पी, रमिंदर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन, एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार, एस.डी.एम. दसूहा रणदीप सिंह हीर, एस.डी.एम गढ़शंकर हरबंस सिंह, सहायक कमिश्नर किरपालवीर सिंह, सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतरा, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, डा. सुनील अहीर, डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट फैलो पीयूष गोयल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर में लोगों की सांसद मनीष तिवारी ने सुनी समस्याएं, ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ से भी की बैठक

बलाचौर, 29 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर का दौरा करके स्थानीय लोगों की समस्याओं...
article-image
पंजाब

Pathankot Police solve the Bomb

Pathankot/Daljeet Ajnoha/July 21 :  In the early morning today, information was received that an abandoned Innova vehicle (HP 38 C 7219) was *vandalized* at Daki Road, Balaji Nagar, Pathankot. The suspects also scattered handwritten...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन

चंडीगढ़। 24 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। इसके बाद...
article-image
पंजाब

2 साल के अनहद सिंह को गाड़ी में डालकर नहर में फेंक था : वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी, शव को क्षत-विक्षत करने के लिए नहर में फेंकी कार भी बरामद कर लीगिरफ्तार,

मोहाली : खरड़ पुलिस ने 3 महीने पहले जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए उप कप्तान करण सिंह संधू ने बताया कि 10 अक्टूबर 2023...
Translate »
error: Content is protected !!