जिले में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों के दूसरे चरण की हुई शुरुआत : ब्लाक होशियारपुर-1, हाजीपुर व दसूहा में हुए खेल मुकाबले

by

बरसात के कारण ब्लाक भूंगा व माहिलपुर में 7 व 8 सितंबर को होंगे खेल मुकाबले

होशियारपुर, 06 सितंबरः   खेडां वतन पंजाब दियां-2024 के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के दूसरे चरण की आज जिले में शुरुआत हो गई है। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह बाजवा ने बताया कि बरसात के चलते ब्लाक माहिलपुर व भूंगा के मुकाबले में अब 7 व 8 सितंबर को करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज के मुकाबलों में ब्लाक होशियारपुर-1 में एथलेटिक्स के अंडर-21 लड़कों मे डी.ए.वी कालेज होशियारपुर के मोहित कुमार ने 1500 मीटर में पहला स्थान, विद्या मंदिर माडल स्कूल होशियारपुर के सचिन कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लड़कियों की 600 मीटर अंडर-14 दौड़ में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर की रेखा रानी पहले व महकदीप कौर दूसरे स्थान पर रही। फुटबाल के अंडर 21-30(लड़कों) में हेजल एक्सीलेंस व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर की ओर से सैमीफाइनल खेल के फाइनल मुकाबलों में प्रवेश किया व अंडर-17 मुकाबलों के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारा व एस.एस.ए क्लब पिपलांवाला की ओर से फाइनल में प्रवेश किया गया। इस ब्लाक स्तरीय खेल के 7 सितंबर को फाइनल मुकाबले होंगे।

       ब्लाक हाजीपुर में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी नेशनल व सर्कल स्टाइल व वालीबाल खेल के मुकाबले करवाए गए। इन खेलों में खेल वालीबाल अंडर-14 (लड़के) में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गेरां व अंडर-17 में पर्ल इंटरनेशनल स्कूल हाजीपुर ने पहला स्थान प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह 21-30 आयु वर्ग में नमैली ने पहला पर्ल स्कूल हाजीपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के अंडर-14 से 17 खो-खो मुकाबलों में पर्ल स्कूल की खिलाड़ियों ने पहले व दूसरे स्थान पर रही व लड़कों के अंडर-14 में पर्ल स्कूल के खिलाड़ी पहले स्थान पर रहे और अंडर-17 में एस.वी.एस हाजीपुर ने पहला स्थान हासिल किया।

       ब्लाक दसूहा के खेल मुकाबलों की शुरुआत विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण के पिता की ओर से करवाई गई। इन खेल मुकाबलों में एथलेटिक्स से अलग-अलग ईवेंट करवाए गए। फुटबाल के अंडर-17 लड़कों के मुकाबलों में गांव झिंगड़ कलां की टीम पहले व दलमीवाल की टीम दूसरे स्थान पर रही। वालीबाल अंडर-14 लड़कों के मुकाबलों में सरकारी हाई स्कूल भाना पहले व ग्राम पंचायत बोदला दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 में सैंट कानवेंट स्कूल के खिलाड़ी पहले स्थान व ग्राम पंचायत बोदलां ने दूसरा स्थान हासिल किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

लड़कियों व महिलाओं को आत्म निर्भर बना रहा है रु रल सैल्फ इंप्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट: अपनीत रियात – इंस्ट्ीट्यूट में अब तक 4057 महिलाओं को विभिन्न रोजगारन्मुखी कोर्सों का दिया जा चुका है प्रशिक्षण, 2382 को किया पैरों पर खड़ा

होशियारपुर,  29 जनवरी:  जिले में लड़कियों व महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों के चलते आज हजारों महिलाएं आत्म विश्वास से लबरेज अपने पैरों पर खड़ी हो...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी… बुलाई लड़कियां, रातभर होटल में चला प्रोग्राम, कर दी किसी ने लीक वीडियो

दतिया :  मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सिविल लाइन थाना में पदस्थ ASI संजीव गौड़ और कुछ अन्य युवकों का दो महिलाओं के साथ अश्लील डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज के विद्यार्थियों द्वारा एफसीआई गोदाम एवं मधुमक्खी पालन संबंधी खेतों का दौरा

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर के लाइफ साइंस विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह की अगुवाई में अपनी तकनीकी शिक्षा में वृद्धि के लिए एफसीआई गोदाम तथा मधुमक्खी पालन...
Translate »
error: Content is protected !!