जेल से सीधे होटल रूम ! गर्लफ्रेंड्स संग मस्ती कर रहे थे कैदी……जेल में बना था पूरा प्लान, डॉक्टर ने निभाई बड़ी भूमिका

by
जयपुर :   राजस्थान की राजधानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने जेल सिस्टम, पुलिस विभाग और डॉक्टरों की विश्वसनीयता पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाज के नाम पर चार खूंखार कैदी जेल से बाहर निकले और सीधे होटलों में गर्लफ्रेंड्स संग मौजमस्ती करने पहुंच गए।
यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत है और इसके पीछे की कहानी आपको हैरान कर देगी। शनिवार सुबह, जयपुर सेंट्रल जेल में बंद पांच कैदियों ने खुद को बीमार बताते हुए अस्पताल भेजे जाने की मांग की। जेल डॉक्टर ने चार को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल की बजाय कैदी सीधा होटल पहुँच गए।
पुलिस की मिलीभगत से तय हुआ रोमांस का ‘ट्रांजिट’
जेल से निकले कैदी रफीक, भंवर, अंकित और करण पुलिस गार्ड्स की निगरानी में थे, लेकिन सब कुछ पहले से सेट था। पुलिसकर्मियों ने उन्हें होटल तक पहुँचाया और वहीं से उनकी मौजमस्ती शुरू हुई। एक होटल से 45 हजार रुपये नकद और कैदियों के जेल कार्ड भी जब्त हुए। पुलिस को जब सूचना मिली तो सिंधी कैंप और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दबिश दी गई। चारों कैदी और चार पुलिसकर्मी हिरासत में लिए गए। होटलों में गर्लफ्रेंड्स भी मौजूद थीं। गिरफ्तारी के बाद एक के भाई से भी बड़ी रकम और सबूत मिले हैं।
जेल में बना था पूरा प्लान, डॉक्टर ने निभाई बड़ी भूमिका
जांच में सामने आया कि कैदियों ने एसटीडी फोन से गर्लफ्रेंड्स और दोस्तों से संपर्क किया। जेल डॉक्टर ने पहले से ही एलर्जी की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर दी थी, जिससे रेफर कराना आसान हो गया। यह एक सुनियोजित साजिश थी।
कैदियों का अस्पताल की जगह सीधे होटलों में पहुंचना, और पुलिसकर्मियों का साथ देना, यह सब प्रशासनिक लापरवाही की गंभीर मिसाल है। जेल प्रशासन की निगरानी पर सवाल उठना लाज़िमी है।  पुलिस ने जालुपुरा और एयरपोर्ट थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज की है। माना जा रहा है कि इस कड़ी में और भी अधिकारी और कैदी शामिल हो सकते हैं। पुलिस छानबीन तेज कर चुकी है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मानी विफलता, सख्त कार्रवाई तय
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह प्रशासन की बड़ी चूक है। जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए निगरानी और रिपोर्टिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्ची से विजेता घोषित करने का नियम बताया गलत : अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

शिमला : हिमाचल हाईकोर्ट में हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को एक याचिका दायर की। याचिका में उन्होंने बराबर वोट पड़ने के बाद पर्ची से...
article-image
पंजाब

विलुप्त पौधों को पुनर्जीवित करने का संकल्प – प्रकृति माँ की गोद में नई जीवन की पहल*

प्रकृति माँ की गोद से लुप्त हो चुके पौधों को पुनर्जीवित करने का एक प्रेरणादायक संकल्प दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा के संस्थापक एवं संचालक श्री आशुतोष महाराज जी की कृपा से लिया गया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पहुंचे सोलन

एएम नाथ। सोलन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी 15 अगस्त के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने आके सोलन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला...
article-image
पंजाब

DC ने मदद के इच्छुक जिले के क्लबों को तीन वर्षों की प्रगति रिपोर्ट जमा करवाने के दिए निर्देश :युवक सेवाएं क्लबों की पंजाब सरकार करेगी सहायता: कोमल मित्तल

सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग को 16 नवंबर तक क्लब जमा करवाए विस्तृत रिपोर्ट – जिला स्तरीय कमेटी करेगी क्लबों के कार्यों का मूल्यांकन होशियारपुर, 06 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि...
Translate »
error: Content is protected !!